ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: शिवराज सरकार का कैबिनेट विस्तार आज, 28 विधायक लेंगे शपथ

शिवराज सिंह चौहान सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश की सत्ता में एक बार फिर वापसी के बाद अब शिवराज सरकार पहली बार कैबिनेट विस्तार कर रही है. पिछले कई दिनों से चल रही अटकलों के बीच शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि 2 जून को मध्य प्रदेश सरकार का कैबिनेट विस्तार होगा. इससे पहले शिवराज सिंह ने केंद्रीय नेताओं से दिल्ली में इसे लेकर चर्चा भी की थी. जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंत्रियों की लिस्ट को हरी झंडी दी. आज होने वाले इस शपथ ग्रहण में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंधिया समर्थक विधायकों को मिलेगा मंत्री पद?

इस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लंबे समय से अटकलों का बाजार गर्म था. बताया जा रहा था कि सिंधिया ने भी शिवराज सिंह चौहान को अपने समर्थक विधायकों की लिस्ट सौंपी है. जिस पर विचार किया जा रहा है. लेकिन पुराने मंत्रियों को हटाना और नए विधायकों को जगह देना शिवराज के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. इसे लेकर कई बैठकों का दौर भी चला. जिसके बाद अब आखिरकार अंतिम लिस्ट फाइनल की गई है. बताया गया है कि इस लिस्ट में सिंधिया के कुछ लोग भी शामिल हो सकते हैं. जिन्हें शिवराज सरकार में मंत्रीपद दिया जा सकता है.

बताया जा रहा है कि शिवराज के मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 28 नए मंत्री शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह 11 बजे से शुरू हो चुका है. इस दौरान कई नए चेहरे भी मंत्रिपद की शपथ लेते नजर आ सकते हैं.

शिवराज बोले- मंथन से निकलता है अमृत

इससे पहले मध्य प्रदेश कैबिनेट को लेकर कई हफ्तों तक मंथन चलता रहा. जिसे लेकर मीडिया में तरह-तरह की खबरें भी सामने आईं. इन्हीं खबरों को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ''मंथन से अमृत ही निकलता है. विष तो शिव पी जाते हैं. आज महामहिम राज्यपाल (आनंदीबेन पटेल) शपथ ग्रहण करेंगी. कल मंत्रिमंडल शपथ ले लेगा.''

बता दें कि मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ही बीजेपी की सरकार बनाने में सबसे बड़ी भूमिका अदा की. उनके कांग्रेस छोड़ने और उनके साथ 22 विधायकों के सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने के चलते कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई थी और एक बार फिर राज्य में बीजेपी ने सरकार बनाई. 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली थी, उसके लगभग एक महीने बाद पांच मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, उसके बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा चल रही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×