महाराष्ट्र में सरकार बनाने के ऐलान से ठीक पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने साफ किया है कि 5 साल तक उनका ही सीएम होगा. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि उद्धव ठाकरे नेतृत्व करें. उन्होंने कहा कि आने वाले दो दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए ये फैसला किया है.
संजय राउत से जब पूछा गया कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन बनने जा रहा है, तो इस सवाल पर उन्होंने कहा,
“अभी नाम कैसे बता सकता हूं. मैं इतना बता सकता हूं कि सीएम शिवसेना का होगा. मैं कहता हूं कि पूरे महाराष्ट्र और लाखों शिवसैनिकों की इच्छा है कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनें और हमें विश्वास है कि वो हमारी भावनाओं का आदर करेंगे.”
जल्द खत्म होगा राष्ट्रपति शासन
जब संजय राउत से पूछा गया कि अगर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं तो क्या आप मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे. इस पर राउत ने कहा कि मैं सिर्फ एक शिवसैनिक हूं और इसी तरह मैंने काम किया है. जनता चाहती है उद्धव जी ही नेतृत्व करें. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अगले दो दिन में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसके बाद राष्ट्रपति शासन खत्म हो जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)