ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में आज साफ होगी तस्वीर? जानिए क्या हो सकता है फॉर्मूला

महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस आज कर सकते हैं ऐलान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में पिछले लगभग एक महीने से चल रहा सियासी बवाल अब खत्म हो सकता है. कांग्रेस और एनसीपी ने अपना फॉर्मूला तय कर लिया है. अब दोनों पार्टियां शिवसेना के सामने अपना ये फॉर्मूला रखने जा रही हैं. शुक्रवार शाम तक इन तीनों पार्टियों की तरफ से सरकार बनाने का ऐलान हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज भी चलेगा बैठकों का दौर

पिछले कई हफ्तों से महाराष्ट्र में बैठकों का दौर जारी है. लेकिन अब शुक्रवार को ऐलान से ठीक पहले भी बैठकों का दौर एक बार फिर चल सकता है. उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायकों की बैठक बुलाई है. वहीं शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के साथ भी आखिरी दौर की बातचीत करेगी. इसके बाद देर शाम तक सरकार बनाने का ऐलान हो सकता है. लेकिन ऐलान से पहले ही क्विंट को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि फॉर्मूला 16-15 और 12 का होगा.

ये हो सकता है फॉर्मूला

  • शिवसेना - मुख्यमंत्री सहित 11 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री
  • एनसीपी - 11 कैबिनेट मंत्री, 4 राज्य मंत्री
  • कांग्रेस - डिप्टी सीएम सहित 9 कैबिनेट मंत्री, 3 राज्य मंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि कांग्रेस को डिप्टी सीएम के अलावा विधानसभा अध्यक्ष का भी पद मिल सकता है. वहीं महामंडल में शिवसेना- 27, एनसीपी- 25, कांग्रेस - 25 का फॉर्मूला होने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक सिद्धिविनायक मंदिर का अध्यक्ष पद शिवसेना को मिलेगा. वहीं शिरडी मंदिर का अध्यक्ष पद कांग्रेस-एनसीपी के पास होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना नेता संजय राउत पहले ही साफ कर चुके हैं कि शनिवार तक सरकार गठन का ऐलान हो जाएगा. उन्होंने उन खबरों पर भी विराम लगाया था, जिनमें कहा जा रहा था कि शिवसेना और एनसीपी में ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला तय होगा. इसके अलावा शुक्रवार सुबह संजय राउत ने एक ट्वीट भी किया. जिसमें उन्होंने बीजेपी से रिश्ता तोड़ने का जिक्र किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

“कभी-कभी कुछ रिश्तों से बाहर आ जाना ही अच्छा होता है, अहंकार के लिए नहीं स्वाभिमान के लिए.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×