महाराष्ट्र में पिछले लगभग एक महीने से चल रहा सियासी बवाल अब खत्म हो सकता है. कांग्रेस और एनसीपी ने अपना फॉर्मूला तय कर लिया है. अब दोनों पार्टियां शिवसेना के सामने अपना ये फॉर्मूला रखने जा रही हैं. शुक्रवार शाम तक इन तीनों पार्टियों की तरफ से सरकार बनाने का ऐलान हो सकता है.
आज भी चलेगा बैठकों का दौर
पिछले कई हफ्तों से महाराष्ट्र में बैठकों का दौर जारी है. लेकिन अब शुक्रवार को ऐलान से ठीक पहले भी बैठकों का दौर एक बार फिर चल सकता है. उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायकों की बैठक बुलाई है. वहीं शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के साथ भी आखिरी दौर की बातचीत करेगी. इसके बाद देर शाम तक सरकार बनाने का ऐलान हो सकता है. लेकिन ऐलान से पहले ही क्विंट को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि फॉर्मूला 16-15 और 12 का होगा.
ये हो सकता है फॉर्मूला
- शिवसेना - मुख्यमंत्री सहित 11 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री
- एनसीपी - 11 कैबिनेट मंत्री, 4 राज्य मंत्री
- कांग्रेस - डिप्टी सीएम सहित 9 कैबिनेट मंत्री, 3 राज्य मंत्री
बताया जा रहा है कि कांग्रेस को डिप्टी सीएम के अलावा विधानसभा अध्यक्ष का भी पद मिल सकता है. वहीं महामंडल में शिवसेना- 27, एनसीपी- 25, कांग्रेस - 25 का फॉर्मूला होने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक सिद्धिविनायक मंदिर का अध्यक्ष पद शिवसेना को मिलेगा. वहीं शिरडी मंदिर का अध्यक्ष पद कांग्रेस-एनसीपी के पास होगा.
शिवसेना नेता संजय राउत पहले ही साफ कर चुके हैं कि शनिवार तक सरकार गठन का ऐलान हो जाएगा. उन्होंने उन खबरों पर भी विराम लगाया था, जिनमें कहा जा रहा था कि शिवसेना और एनसीपी में ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला तय होगा. इसके अलावा शुक्रवार सुबह संजय राउत ने एक ट्वीट भी किया. जिसमें उन्होंने बीजेपी से रिश्ता तोड़ने का जिक्र किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
“कभी-कभी कुछ रिश्तों से बाहर आ जाना ही अच्छा होता है, अहंकार के लिए नहीं स्वाभिमान के लिए.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)