ADVERTISEMENTREMOVE AD

टिकट न मिलने पर BJP के खड़से ने भरा नामांकन,कहा-वफादारी का ये सिला

एकनाथ खड़से मुक्ताईनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे बगावत के मूड में दिख रहे हैं. लिस्ट में नाम नहीं होने के बावजूद उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है. साथ ही ये भी कहा है कि उन्हें नहीं पता कि उनकी सीट बीजेपी के खाते में जाएगी या शिवसेना के खाते में.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैंने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. मेरा नाम पार्टी की लिस्ट में नहीं है, लेकिन मुझे टिकट मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. मुझे नहीं पता कि ये सीट शिवसेना के साथ है या बीजेपी के पास है, मुझे ये पता है कि मैं पिछले 42 साल से पार्टी का वफादार हूं.
एकनाथ खड़से

एकनाथ खड़से मुक्ताईनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. खड़से का कहना है कि वो पिछले 25 साल से पार्टी के डिसिजन मेकिंग बॉडी का हिस्सा रहे हैं, हर फैसले से पहले अपनी राय रखते आए हैं.

प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे जी के समय से, पिछले 25 साल से मैं पार्टी के लिए फैसले लेने वाली समिति में रहा हूं. मैं दूसरों के लिए टिकट तय किया करता था.
एकनाथ खड़से
0

पहली लिस्ट में 8 विधायकों का कटा टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी बीजेपी की पहली लिस्ट में कई विधायकों का पत्ता काट दिया गया है. बताया जा रहा है कि पहली लिस्ट से कुल 8 लोगों के नाम गायब हैं. एकनाथ खड़से के अलावा विनोद तावड़े, प्रकाश महेता और चंद्राशेखर बवानकुले का नाम पहली लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.

किसकी जगह किसे मिला टिकट

  • मुलुंड - सरदार तारा सिंह -मिहीर कोटेचा
  • पुणे कॅन्टोन्मेंट - दिलीप कांबले - सुनील कांबले (भाई)
  • शिवाजी नगर - विजय काले - सिद्धार्थ शिरोळे
  • कोथरूड - मेधा कुलकर्णी - चंद्रकांत पाटील ( बीजेपी अध्यक्ष )
  • माजलगाव - आर टी देशमुख - रमेश अडसकर
  • आर्णी - राजू तोडसम -संदीप धुर्वे
  • विक्रमगड - विष्णू सावरा - हेमंत सावरा (बेटा)
  • शहादा - उदेसिंग पाडवी -राजेश पाडवी (बेटा)
  • मुखेड - गोविंद राठोड - डॉ. तुषार राठोड़

बीजेपी का हाथ थामने वालों को भी टिकट

बीजेपी ने दल बदलने वाले नेताओं को भी टिकट देकर इनाम दिया है. बीजेपी ने चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए राधाकृष्ण विखे पाटील, हर्षवर्धन पाटील, संदीप नाईक, बबनराव पाचपुते, कालिदास कोळंबकर, जयकुमार गोरे, वैभव पिचड, राणा जगजित सिंह, शिवेंद्रराजे भोसले जैसे नेताओं को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×