ADVERTISEMENTREMOVE AD

निकाय चुनाव से लेकर मुख्यमंत्री पद तक, ऐसे बढ़ता गया फडणवीस का कद

फडणवीस ने दूसरी बार ली महाराष्ट्र सीएम पद की शपथ

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में रातोंरात सत्ता का पूरा खेल पलट देने वाले सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इतिहास रच दिया. भारत की राजनीति में शायद ही पहले इतना बड़ा उलटफेर हुआ हो. फडणवीस ने कई दिनों तक शांत बैठने के बाद एक रात में पूरा खेल अपनी तरफ पलट दिया. जहां शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनाने की तैयारी चल रही थी, वहीं अचानक से फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ले ली. जानिए महाराष्ट्र के सीएम और इतना बड़ा उलटफेर करने वाले देवेंद्र फडणवीस की पूरी कहानी.

देवेंद्र फडणवीस का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. उनका जन्म 22 जुलाई 1970 को हुआ. राजनीति से उनका नाता बचपन से ही रहा है. उनके पिता गंगाधर राव फडणवीस नागपुर से एमएलसी थे. उस दौर में उनका अच्छा खासा नाम था. देवेंद्र फडणवीस ने 90 के दशक में राजनीतिक के मैदान में कदम रखा. उन्हें 1989 में भारतीय जनता युवा मोर्चा का वार्ड अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद 1990 में फडणवीस को नागपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा का पदाधिकारी बनाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
देवेंद्र फडणवीस ने अपना पहला चुनाव 1992 में लड़ा था. अपने पहले ही चुनाव में उन्हें जीत मिली थी. उन्होंने नागपुर के रामनगर वार्ड से निकाय चुनाव लड़ा था. इसके बाद इसी साल उन्हें नागपुर नगर निगम का सबसे युवा कॉर्पोरेटर चुना गया. तब फडणवीस महज 22 साल के थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बढ़ता गया कद

राजनीति में आने के बाद फडणवीस का कद लगातार बढ़ता ही गया. उन्हें 1994 में भारतीय जनता युवा मोर्चा का स्टेट वॉइस प्रेजिडेंट बना दिया गया. इसके बाद 1997 में फडणवीस नागपुर के मेयर बन गए. इसी तरह उनका आगे का राजनीतिक सफर काफी शानदार रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसा रहा फडणवीस का राजनीतिक सफर

  • 1999 में फडणवीस पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा में पहुंचे. उन्होंने नागपुर वेस्ट सीट से चुनाव जीता
  • साल 2001 में फडणवीस को भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया
  • साल 2004 में एक बार फिर नागपुर वेस्ट विधानसभा सीट से चुनाव जीता
  • फडणवीस ने 2009 में नई विधानसभा सीट नागपुर साउथ से चुनाव जीता और फिर विधायक चुने गए
  • साल 2014 में फडणवीस को महाराष्ट्र विधायक दल का नेता चुना गया
  • अक्टूबर 2014 में फडणवीस ने महाराष्ट्र के 18वें सीएम के तौर पर शपथ ली
  • 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में भी फडणवीस ने नागपुर साउथ वेस्ट सीट से चुनाव जीता
  • 23 नवंबर 2019 को फडणवीस ने एक बार फिर महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×