ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना ने बीजेपी की बात न मानी तो महाराष्ट्र में क्या होगा?

अगर सरकार बीजेपी या शिवसेना सरकार बना पाने में नाकाम होती है तो महाराष्ट्र में लागू हो सकता है राष्ट्रपति शासन

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हुए 7 दिन बीत गए हैं, बीजेपी-शिवसेना के बीच घमासान जारी है. दोनों पार्टियां नतीजों की घोषणा के बाद एकसाथ नजर नहीं आई हैं. लेकिन मीडिया के जरिए बयानबाजी जोरों पर है. शिवसेना, बीजेपी को 50-50 का फॉर्मूला याद दिला रही है तो बीजेपी मुख्यमंत्री पद से दावेदारी छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. अगर शिवसेना नहीं मानी तो महाराष्ट्र में क्या हो सकता है. कौन सी सियासी स्थितियां पैदा हो सकती हैं?

बुधवार को मुंबई में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इसके साथ ही बीजेपी ने ये साफ कर दिया है कि वो सीएम पद पर नहीं झुकने वाली है.

स्थिति1 : विधायकों का वॉक आउट

साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 122 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी,लेकिन सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से काफी पीछे थी. ऐसे में एनसीपी ने सरकार बनाने के लिए बिना मांगे बाहरी समर्थन दिया था. अगर इस बार भी फ्लोर टेस्ट के समय एनसीपी के विधायक वाकआउट कर जाए तो बहुमत का जादुई आंकड़ा नीचे आ जाएगा और बीजेपी अल्पमत की सरकार बना लेगी..

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्थिति 2: शिवसेना + एनसीपी + कांग्रेस

एक स्थिति ये हो सकती है कि राज्यपाल शिवसेना को सरकार बनाने के लिए न्योता दे. अगर ऐसा होता है तो शिवसेना, एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों की संख्या जोड़ दें तो सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा पार किया जा सकता है.

स्थिति 3 - राष्ट्रपति शासन

अगर इन दोनों स्थितियों में सरकार नहीं बन पाती है तो महाराष्ट्र में 6 महीने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू करना पड़ेगा. उसके बाद फिर से चुनाव कराने पड़ सकते हैं. हालांकि इसकी उम्मीद कम ही है.
गुरुवार को शिवसेना विधायक दल की भी बैठक है. शिवसेना भी अपने विधायक दल का नेता चुन सकती है. इसी में सेना अपनी रणनीति भी तय करेगी

महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से कॉन्फिडेंट है. कहा जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी और शिवसेना के बीच बात हो सकती है लेकिन मुख्यमंत्री और गृहमंत्री पद देने के लिए बीजेपी कतई तैयार नहीं होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×