ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mallikarjun Kharge की जीत पर बधाई देने पहुंचे थरूर, पायलट बोले-लोकतंत्र की जीत

मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का निर्वाचित अध्यक्ष घोषित करते हुए बधाई दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) कांग्रेस के नए अध्यक्ष (President) बन गए हैं. खड़गे को 7897 वोटों से जीत हासिल हुई है और शशि थरूर को करीब 1000 वोट मिले हैं. हालांकि हार के बावजूद कांग्रेस नेता शशि थरूर पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पहुंचे और उनको बधाई दी. मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत के बाद दिल्ली में AICC कार्यालय के बाहर जश्न मनाया जा रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने खड़गे को बधाई देते हुए लिखा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को हार्दिक शुभकामनाएं. हमें पूरी उम्मीद है कि उनके अनुभव का लाभ कांग्रेस संगठन को मिलेगा और उनके कुशल नेतृत्व में कांग्रेस नये मुकाम हासिल करेगी और संगठन को और मजबूती मिलेगी.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देते हुए लिखा-

भारी बहुमत से मल्लिकार्जुन खड़गे जी जीते हैं, ये लोकतंत्र की जीत है और कांग्रेस पार्टी की जीत है. मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे जी को बधाई दी है. मुझे पूरा भरोसा है कि खड़गे जी का व्यापक अनुभव पार्टी को मिलेगा,
0

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का निर्वाचित अध्यक्ष घोषित करते हुए बधाई दी है.

कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में अभी तक अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ 6 बार चुनाव हुए हैं. कांग्रेस में 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए थे और अब 22 सालों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×