ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्नी के कोविड टेस्ट के लिए धरती-स्वर्ग एक करना पड़ा: मनीष तिवारी

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी दिल्ली में कोरोना के टेस्ट को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी दिल्ली में कोरोना के टेस्ट को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए हैं. दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमला करते हुए उन्होंने ट्टीट किया है कि उन्हें अपनी पत्नी का कोविड 19 टेस्ट कराने में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेरी पत्नी को डॉक्टरों की लिखित सलाह पर कोविड-19 परीक्षण कराना था. अस्पताल परिसर में बड़े होने और हर चिकित्सा पेशेवर को जानने के बावजूद, मुझे स्वर्ग और धरती सब एक करना पड़ा ताकि किसी तरह उसकी जांच हो सके. दिल्ली की स्वास्थ्य प्रणालियां चरमरा गई हैं.
मनीष तिवारी, कांग्रेस प्रवक्ता

बता दें कि विपक्ष लगातार आप सरकार पर कोरोना को लेकर हमला कर रहा है, दिल्ली में लगातार बढ़ते केस को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों दिल्ली सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.

दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सरकार ने कोरोना से मरने वाले 62 और रोगियों की संख्या जारी की है. सोमवार को 62 लोगों की मौत का आंकड़ा जारी होने के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 874 हो गई है. इसके साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 1007 नए मामले आए हैं.

ये भी पढ़ें- CM अरविंद केजरीवाल ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिया

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 29,943 हो गई. इनमें से 11,357 कोरोना रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 17,712 एक्टिव कोरोना रोगी अभी भी दिल्ली में अपना इलाज करा रहे हैं.

दिल्ली सरकार के मुताबिक 13,405 कोरोना रोगियों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. इन सभी का इलाज दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य टीम फोन के माध्यम से कर रही है.

ये भी पढ़ें- LG ने पलटा फैसला तो केजरीवाल बोले- साहब ने पैदा की बड़ी चुनौती

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×