ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बेनाम शत्रु’ की बात कर रहे हैं PM, नहीं लिया चीन का नाम- चिदंबरम

चिदंबरम ने कहा- पीएम ने संबोधन में चीन को क्यों नहीं बताया आक्रमणकारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और चीन के बीच जारी विवाद को लेकर विपक्ष लगातार सरकार से सवाल पूछ रहा है. गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार से सवाल किया कि क्या वाकई में चीन ने हमारी धरती में कदम रखा है? इसे लेकर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने एक बार फिर रक्षामंत्री और सरकार से पूछा है कि जो तस्वीरें सैटेलाइट ने दिखाई उनका क्या हुआ? साथ ही उन्होंने कहा कि एक बार फिर पीएम ने अपने संबोधन में चीन का नाम क्यों नहीं लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिदंबरम ने केंद्र सरकार को घेरते हुए ट्विटर पर अपने पुराने सवालों का जिक्र करते हुए लिखा,

“सरकार ने हमारे उन सवालों का जवाब नहीं दिया है, जिनमें हमने पूछा था कि सैटेलाइट इमेज में चीनी सैनिक हमारी धरती पर कब्जा किए हुए नजर आ रहे हैं. क्या उन्होंने वाकई में निर्विवाद क्षेत्र में प्रमुख स्थानों पर कब्जा कर लिया है.”
पी चिदंबरम
0

पीएम कर रहे बेनाम शत्रु की बात

सिर्फ इतना ही नहीं कांग्रेस नेता चिदंबरम ने फिर से वही सवाल उठाया जो उनकी पार्टी पिछले कई दिनों से उठा रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लद्दाख से चीन का नाम क्यों नहीं लिया. चिदंबरम ने अपने ट्वीट में लिखा,

"एक हफ्ते में तीसरी बार, पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन को आक्रमणकारी नहीं कहा, क्यों? लद्दाख में भारत के लोगों और जवानों को एक 'बेनाम शत्रु' के बारे में बात करने का क्या उद्देश्य है?" साथ ही चिदंबरम ने एक और ट्वीट में इसी तरह का सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि, "जब पीएम ने ट्रम्प और पुतिन से बात की, तो क्या उन्होंने चीन का नाम घुसपैठिये के रूप में रखा था या नहीं? मैं बस सोच रहा हूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी भी पूछ चुके हैं यही सवाल

इससे पहले राहुल गांधी भी कई बार ये सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा था कि पीएम को चीन के मामले पर देश को सच बताना चाहिए. उन्होंने कहा था, "कुछ दिन पहले हमारे पीएम ने कहा था कि हिंदुस्तान की एक इंच जमीन किसी ने नहीं ली, कोई हमारी सीमा पार कर नहीं आया. लेकिन लोग कह रहे हैं, सैटेलाइट फोटोज में दिख रहा है, लद्दाख के लोग कह रहे हैं, आर्मी के जनरल कह रहे हैं चीन ने हमारी जमीन छीनी है. प्रधानमंत्री जी आपको सच बोलना ही पड़ेगा. देश को बताना पड़ेगा. अगर आप कहेंगे कि जमीन नहीं गई और सच में जमीन गई है तो चीन का फायदा होगा. हमें इन्हें वापस फेंकना है, तो आपको सच बोलना पड़ेगा कि चीन ने जमीन ली है और हम कार्रवाई करने जा रहे हैं. पूरा देश आपके साथ खड़ा है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें