नागरिकता संशोधन विधेयक को राज्यसभा में पेश करने से ठीक पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी समेत कई कैबिनेट मंत्रियों ने हिस्सा लिया. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने बिल को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल नागरिकता बिल पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं.
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में अन्य मुद्दों के साथ-साथ राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पेश किए जाने को लेकर चर्चा हुई. बताया गया कि इस चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने सीएबी की जानकारी पूरे देशभर में फैलाने की भी बात कही.
बिल पास कराने की तैयारी
मोदी सरकार लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी नागरिकता संशोधन विधेयक को पास कराने की तैयारी में है. लेकिन लोकसभा के मुकाबले उच्च सदन में इस बिल को पास कराने की चुनौती है. कई दलों ने अभी तक साफ नहीं किया है कि वो इस बिल के समर्थन में वोट करेंगे या इसके खिलाफ जाएंगे. कांग्रेस समेत कई दल पहले ही इस बिल का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में नंबर गेम बीजेपी की मुश्किलें जरूर बढ़ा सकता है. बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है.
शाह ने कांग्रेस को ठहराया था जिम्मेदार
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बिल पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश के बंटवारे के वक्त धर्म के आधार पर विभाजन किया, हमने नहीं किया. इसीलिए इस बिल की जरूरत पड़ रही है. उन्होंने कहा कि धार्मिक प्रताड़ना के कारण हिंदू, सिख, जैन सहित कई अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर अत्याचार हुआ. मुस्लिमों को इस विधेयक में शामिल इसलिए नहीं किया गया है क्योंकि वो इन देशों में धार्मिक प्रताड़ना का शिकार नहीं हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)