ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAB पर बोले PM मोदी- पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है विपक्ष

पीएम मोदी ने नागरिकता बिल को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नागरिकता संशोधन विधेयक को राज्यसभा में पेश करने से ठीक पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी समेत कई कैबिनेट मंत्रियों ने हिस्सा लिया. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने बिल को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल नागरिकता बिल पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में अन्य मुद्दों के साथ-साथ राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पेश किए जाने को लेकर चर्चा हुई. बताया गया कि इस चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने सीएबी की जानकारी पूरे देशभर में फैलाने की भी बात कही.

0

बिल पास कराने की तैयारी

मोदी सरकार लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी नागरिकता संशोधन विधेयक को पास कराने की तैयारी में है. लेकिन लोकसभा के मुकाबले उच्च सदन में इस बिल को पास कराने की चुनौती है. कई दलों ने अभी तक साफ नहीं किया है कि वो इस बिल के समर्थन में वोट करेंगे या इसके खिलाफ जाएंगे. कांग्रेस समेत कई दल पहले ही इस बिल का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में नंबर गेम बीजेपी की मुश्किलें जरूर बढ़ा सकता है. बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह ने कांग्रेस को ठहराया था जिम्मेदार

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बिल पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश के बंटवारे के वक्त धर्म के आधार पर विभाजन किया, हमने नहीं किया. इसीलिए इस बिल की जरूरत पड़ रही है. उन्होंने कहा कि धार्मिक प्रताड़ना के कारण हिंदू, सिख, जैन सहित कई अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर अत्याचार हुआ. मुस्लिमों को इस विधेयक में शामिल इसलिए नहीं किया गया है क्योंकि वो इन देशों में धार्मिक प्रताड़ना का शिकार नहीं हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×