ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल पर कुमार विश्वास ने ली चुटकी, ‘न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी’

राफेल के दस्तावेज चोरी होने पर नेताओं के रिएक्शन, कुमार विश्वास ने ली चुटकी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद अब एक बार फिर राजनीति शुरू हो चुकी है. राफेल मामले में दायर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि डिफेंस मिनिस्ट्री से कुछ गोपनीय दस्तावेज चोरी हो गए थे, जिनके आधार पर ही याचिकाएं दायर की गई हैं. इसके बाद विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार को फिर लपेटे में लिया, वहीं इस पर कुमार विश्वास भी चुटकी लेते दिखे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुमार विश्वास बोले- वही जाने जो इन दिनों भगवान है

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने राफेल की फाइल चोरी होने की बात पर चुटकी ली. उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें इशारों-इशारों में पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया. उन्होंने लिखा, 'लो जी....न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी ये तो गोपनीय-सरकारी रक्षा दस्तावेज हैं! ऐसे मसलों में तो सैकड़ों लोग गायब हो जाते हैं! ये बड़ी जांची-परखी “व्यापम” आदत है. भगवान मालिक है या वो मालिक हैं जो इन दिनों भगवान हैं'

राफेल के दस्तावेज चोरी होने पर नेताओं के रिएक्शन, कुमार विश्वास ने ली चुटकी
सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले पर बुधवार को सुनवाई करते हुए कहा कि अगर दस्तावेज चोरी हुए हैं तो सरकार ने अभी तक इस मामले में क्या किया? अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 14 मार्च को अगली सुनवाई करेगा. 

केजरीवाल फिर बरसे

अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर बोलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. राफेल मुद्दे पर पहले भी वो मोदी सरकार को घेरते आए हैं. अब राफेल के दस्तावेज चोरी होने के मामले में उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'इसका मतलब मोदी जी ने चोरी की है. अब सारे कागज गायब कर दिए. अगर चोरी नहीं की होती तो कागज गायब करने की क्या जरूरत थी? ऐसा प्रधान मंत्री देश के लिए बेहद खतरनाक है जो सेना से संबंधित कागज ही गायब करवा दे.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×