ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश ने चैनलों पर देखी लोकतंत्र की हत्या, चिदंबरम पर बोली कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा- मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने रचा ड्रामा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद सियासत तेज हो चुकी है. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पिछले दो दिनों में कई बार लोकतंत्र की हत्या की गई. बीजेपी अब व्यक्तिगत बदले की भावना से काम कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम का बचाव किया, साथ ही सीबीआई और ईडी पर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा-

मौजूदा बीजेपी सरकार ईडी और सीबीआई को अब व्यक्तिगत बदला लेने वाली एजेंसी बना रही है. मोदी सरकार व्यक्तिगत तौर पर बदला लेने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है.

मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वो गंभीर मुद्दों से देश का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. पी चिदंबरम पर हुई कार्रवाई भी उसी का एक उदाहरण है. सुरजेवाला ने कहा, देश में भयंकर मंदी का हल निकालने में मोदी सरकार फेल रही है, लाखों नौकरियां जा रही हैं, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, अर्थव्यवस्था का हाल बुरा है. इसीलिए देश का ध्यान बांटने के लिए मोदी सरकार ने पिछले दो दिन में नया ड्रामा रचा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिदंबरम के खिलाफ अब तक नहीं कोई सबूत

कांग्रेस ने कहा कि पी चिदंबरम पर 2007 में मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन इतने सालों में अब तक सीबीआई या ईडी के पास कोई भी सबूत नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा -

ईडी और सीबीआई आज तक इस केस में सबूत पेश नहीं कर पाए हैं. पिछले 6 साल से मोदी सरकार ने पूरा जोर लगा दिया, लेकिन इस केस में सबूत नहीं मिल सके. जिस कंपनी पर विदेशी निवेश के आरोप लगे हैं उसके किसी भी अधिकारी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ मीडिया के लोगों और विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई

कांग्रेस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. सुरजेवाला ने कहा, 'देश में विपक्षी नेताओं की लंबी लिस्ट है, जिन पर कार्रवाई हो रही है. अखिलेश यादव, मायावती, वीरभद्र सिंह, डीके शिवकुमार, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज ठाकरे, कमलनाथ, अहमद पटेल, ममता बनर्जी, शशि थरूर जैसे नेताओं पर केस दर्ज किए गए हैं. मीडिया पर भी लगातार हमले हो रहे हैं. प्रणय रॉय उनकी पत्नी, संजीव भट्ट, राघव बहल जैसे लोगों की लंबी लिस्ट हैं, जिन पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं. वहीं बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के सारे केस वापस ले लिए जाते हैं और क्लीन चिट मिल जाती है.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×