ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा हमले के वक्त फिल्म की शूटिंग कर रहे थे PM मोदी: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा, शहादत पर मोदी और बीजेपी राजनीति करते रहे 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने पुलवामा अटैक को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी और उनकी सरकार ने पुलवामा की शहादत का मजाक उड़ाया है. जब पुलवामा में हमला हो रहा था, पीएम उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में प्रचार फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा,

पुलवामा हमले से देश सदमें में था, पर मोदीजी, जिम कार्बेट पार्क में डिस्कवरी चैनल के लिए अपनी फिल्में बनवा रहे थे. यही नहीं पीएम डिस्कवरी चैनल के मुखिया और कैमरा क्रू के साथ खुद के प्रचार प्रसार के लिए घड़ियालों को निहारने वाले बोट राइड का मजा ले रहे थे. ऐसा शर्मनाक व्यवहार किसी पीएम का नहीं हो सकता. क्या दुनिया में ऐसा कोई पीएम है? 
रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक के बाद एक मोदी सरकार से कई सवाल पूछे.

कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे पांच सवाल

  1. प्रधानमंत्री पुलवामा हमले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) और गृह मंत्री अपनी नाकामी क्यों स्वीकार नहीं कर रहे?
  2. स्थानीय आतंकियों को सैकड़ों किलोग्राम आरडीएक्स, M4 कार्बाईन और रॉकेट लॉन्चर कैसे मिले? आतंकवाद इतनी भारी मात्रा में गोला-बारूद लेकर कैसे पहुंच गए?
  3. मोदी सरकार ने पुलवामा हमले से 48 घंटे पहले जैश ए मोहम्मद की ओर से जारी धमकी भरे वीडियो को कैसे नजरअंदाज कर दिया? सरकार ने आईईडी और सेनेटाइजेशन को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलस के पत्र को नजरअंदाज क्यों किया?
  4. गृह मंत्रालय ने सेना की आवाजाही करने के सीआरपीएफ और बीएसएफ की मांग को क्यों ठुकरा दिया?
  5. मोदी सरकार के 56 महीनों में 488 जवान शहीद हो गए? नोटबंदी से आतंकी हमले बंद क्यों नहीं हुए?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरजेवाला ने अपने दावे के समर्थन में अखबारों की कटिंग और कथित तस्वीरें दिखाईं, इन तस्वीरों के जरिए कांग्रेस ने दावा किया है कि पीएम मोदी आतंकी हमले के वक्त जिम कॉर्बेट में शूटिंग करा रहे थे.

  • 01/02
    (फोटो: twitter)
  • 02/02
    (फोटो: twitter)

मोदी, शाह और योगी का व्यवहार शर्मनाक

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जवानों की शहादत पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा न होने पर भी मोदी सरकार की आलोचना की. सुरेजवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में योगी आदित्यनाथ और पर्यटन मंत्री के जे अल्फोंस की तस्वीर दिखा कर कहा कि पुलवामा के शहीदों को लेकर मोदी. योगी. अमित शाह और बीजेपी के बड़े नेताओं का व्यवहार शर्मनाक था. अल्फोंस तो शहीदों के ताबूत के साथ सेल्फी ले रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रीय शोक की घोषणा क्यों नहीं?

सुरजेवाला ने कहा कि पुलवामा के शहीदों की शहादत के बाद भी मोदी सरकार ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा नहीं की. क्योंकि सरकारी खर्च पर कहीं मोदी के उद्घाटन और कार्यक्रम रुक न जाएं. ऐसे मोदी जी के बारे में क्या कहना चाहिए. यह जवाब देश मांग रहा है .

“शोक के वक्त मोदी जी दक्षिण कोरिया चले गए”

फिलहाल पीएम मोदी दो दिन के साउथ कोरिया के दौरे पर हैं. इस पर सुरजेवाला ने कहा,

दिल्ली एयरपोर्ट पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने मोदी एक घंटे देर से पहुंचे. वह झांसी से देर से एयरपोर्ट पहुंचे, जहांं उनका राजनीतिक अभियान चल रहा था. जबकि कांग्रेस शहीदों का सम्मान करते हुए अब तक मौन रही है, वास्तिकवता यही है पुलवामा हमले में मोदी सरकार न कोई राजनीतिक जवाब दे रही है. न कोई कार्रवाई कर रही है. शोक की इस घड़ी में मोदी जी दो दिन की दक्षिण कोरिया के लिए निकल गए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि शहीदों के साथ ऐसे व्यवहार पर मोदी सरकार को देश को सफाई देना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×