ADVERTISEMENTREMOVE AD

Quint Impact:राफेल के सवालों में घिरे डिफेंस अफसरों का तबादला

क्विंट की खबर का असर अफसर पति-पत्नी का तबादला 

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

राफेल मामले में हितों के टकराव से घिरे डिफेंस मंत्रालय के अधिकारी मधुलिका सुकुल और उनके पति प्रशांत नारायण सुकुल का तबादला कर दिया गया है. क्विंट और ब्रूट इंडिया ने डिफेंस मंत्रालय दोनों अधिकारियों के राफेल ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट में संभावित हितों के टकराव पर एक्सक्लूसिव खबर की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
क्विंट और ब्रूट इंडिया ने 23 नवंबर को राफेल पर अपनी रिपोर्ट में बताया था कि डिफेंस मंत्रालय के डिफेस अकाउंट विभाग में मधुलिका सुकुल और उनके पति प्रशांत नारायण सुकुल की नियुक्ति संभावित हितों का टकराव हो सकती है. वजह थी प्रशांत सुकुल के भाई शांतनु सुकुल जो 2015 से अनिल अंबानी के डिफेंस ग्रुप में काम कर रहे थे. 

मधुलिका सुकुल और उनके पति प्रशांत सुकुल

मधुलिका सुकुल को फरवरी 2018 में डिफेंस अकाउंट का कंट्रोलर जनरल बनाया गया था. उनके पति प्रशांत सुकुल पहले से ही (जून 2016) से उसी डिपार्टमेंट में एडिशनल कंट्रोलर जनरल के तौर पर तैनात थे.

इसके अलावा मधुलिका पी सुकुल डिफेंस सर्विसेज में फाइनेंशियल एडवाइजर भी थीं. पूरी रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.

कार्मिक मंत्रालय के 20 दिसंबर 2018 के आदेश के मुताबिक मधुलिका पी सुकुल और प्रशांत नारायण सुकुल दोनों का तबादला हो गया है.

मधुलिका सुकुल अब केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) में सेक्रेटरी होंगी जबकि प्रशांत नारायण सुकुल राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सेक्रेटरी नियुक्त किए गए हैं.

दोनों तबादले क्यों अहम

डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट में आने वाले सभी ट्रांजैक्शन की ऑडिटिंग डिफेंस अकाउंट का कंट्रोलर जनरल करता है. राफेल डील की ऑडिटिंग भी इसके दायरे में ही थी. 2015 की शुरुआत में अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस कंपनी ज्यादातर पुराने सरकारी डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट को ही पूरा कर रही थी.

राफेल डील की शर्त के मुताबिक राफेल बनाने वाली फ्रेंच कंपनी दसॉ को सौदे की आधी रकम के ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट भारतीय कंपनियों को ही देना है. राफेल डील में ऑफसेट रिलायंस डिफेंस ऑफसेट पार्टनर है.

डिफेंस अकाउंट के कंट्रोलर जनरल की जिम्मेदारी है कि वो कॉन्ट्रैक्ट की पड़ताल करके सुनिश्चित करे कि इनमें कोई गड़बड़ी नहीं है. यहीं हितों के टकराव की संभावना हो सकती है.

हितों का टकराव इस वजह से सामने आया- मधुलिका सुकुल डिफेंस अकाउंट में कंट्रोलर जनरल थीं और उसी डिपार्टमेंट में उनके पति प्रशांत नारायण सुकुल एडिशनल कंट्रोलर जनरल थे. उनके भाई शांतनु सुकुल रिलायंस डिफेंस में सलाहकार और रिलायंस डिफेंस राफेल डील में दसॉ की ऑफसेट पार्टनर.

डिफेंस अकाउंट का कंट्रोलर जनरल (CGDA) ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट में सभी तरह के ट्रांजैक्शन का ऑडिट करता है और उसकी रिपोर्ट ही तय करती है कि ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट का पालन हुआ है या नहीं. ऐसे में मधुलिका सुकुल और प्रशांत सुकुल का एक ही दफ्तर में होना राफेल डील में ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट को प्रभावित कर सकता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×