ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिस फोन से पीएम सेल्फी लेते हैं वो भी मेड इन चाइना: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने “मेरा बूथ मेरा गौरव “ कार्यक्रम में पीएम मोदी पर बोला हमला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और बीजेपी की विचारधारा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लड़ना सीखा है. हम हर किसी का सामना करते हैं. लेकिन पीएम मोदी किसी के सामने आते ही वहां से भाग जाते हैं. राहुल ने इस दौरान चीन और भारत के रिश्तों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिना किसी एजेंडे के चीन यात्रा पर गए. जानिए और किन मुद्दों पर बोले राहुल गांधी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन का बहिष्कार दिखावा

राहुल गांधी ने कहा कि चीन का बहिष्कार करने की बात होती है. लेकिन जिस फोन से पीएम मोदी अपनी सेल्फी लेते हैं, उसके पीछे भी मेड इन चाइना लिखा होता है. उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूल रहे थे, दूसरी तरफ चीन ने अपनी सेना डोकलाम में भेज दी थी. राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चीन यात्रा पर भी उन्हें जमकर घेरा.

राहुल गांधी ने “मेरा बूथ मेरा गौरव “ कार्यक्रम में पीएम मोदी पर बोला हमला
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित के साथ राहुल गांधी
(फोटो:क्विंट हिंदी)

इन मुद्दों पर बोले राहुल गांधी

  • पीएम मोदी और आरएसएस की विचारधारा डर और नफरत की है
  • आप गांधी का हिंदुस्तान चाहते हैं या फिर गोडसे का
  • हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार दिलाने का एक बड़ा चैलेंज सामने है
  • देश के वित्त मंत्री ने चोर को हजारों करोड़ रुपये लेकर भागने दिया
  • जैसे ही कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, हम मिनिमम इनकम गारंटी हर नागरिक को देंगे
  • हिंदुस्तान की मिनिमम इनकम तय की जाएगी. एक लाइन बनाई जाएगी जिसके नीचे कोई भी नहीं रहेगा.
  • दुनियाभर में पेट्रोल डीजल के दाम गिरे, लेकिन दिल्ली में पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं
राहुल गांधी ने “मेरा बूथ मेरा गौरव “ कार्यक्रम में पीएम मोदी पर बोला हमला
मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम में तिरंगा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कुछ ऐसा दिखा जोश
(फोटो:क्विंट हिंदी)

राहुल गांधी ने दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव में सभी सातों सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं को मैसेज दिया कि वो हर बूथ पर मोदी सरकार की नाकामियों की चर्चा करें और लोगों को बताएं कि कांग्रेस सरकार आने पर उन्हें क्या फायदा होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×