ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों की हालत पर राजनाथ ने दिया किस रिपोर्ट का हवाला? दावा और सच

राहुल गांधी ने कहा कि आज देश का किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देशभर में किसानों की हालत काफी खराब है, हर साल हजारों किसान आत्महत्या कर लेते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले पर लोकसभा में सरकार से सवाल पूछा. राहुल गांधी ने कहा कि आज देश के किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं और आत्महत्या कर रहे हैं. राहुल के इस बयान का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार में किसानों की हालत सुधरी है.

क्या बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान केरल में किसानों की हालत पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हाल ही में एक और किसान ने वायनाड में आत्महत्या कर ली. देश में किसानों की हालत काफी खराब है. राहुल गांधी ने कहा-

आज देश में किसानों की हालत काफी खराब है. सरकार किसानों के साथ भेदभाव कर रही है. पिछले पांच साल में बीजेपी सरकार ने किसानों को कुछ नहीं दिया, जबकि अमीरों के करोड़ों रुपये माफ किए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

राहुल गांधी के किसानों पर दिए इस बयान का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को ही इसका जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने कहा कि ये स्थिति 4-5 साल में नहीं हुई है. जिन लोगों ने कई सालों तक सरकार चलाई वो इसके लिए जिम्मेदार हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार में किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सभी किसानों को 6 हजार रुपये देने का निर्णय लिया और लागू किया.

राजनाथ सिंह ने एक ‘अनजानी’ रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, सरकार की स्कीम से किसानों की आय में 20-15 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा अगर किसानों ने आत्महत्या की है तो वो कांग्रेस के शासनकाल में की है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इन पांच सालों में किसानों के आत्महत्या की संख्या कम हुई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौजूदा सरकार के पास नहीं है कोई आंकड़ा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में दावा तो कर दिया है, लेकिन सरकार के पास अभी तक किसानों की आत्महत्या को लेकर कोई भी आंकड़ा नहीं है. हाल ही में कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने लोकसभा में बताया था कि किसानों की आत्महत्या पर राज्य सरकारों के साथ मिलकर आंकड़े जुटाए जा रहे हैं. विपक्ष ने सरकार से सवाल पूछा था कि पिछले पांच साल में कितने किसानों ने आत्महत्या की है? इस पर रुपाला ने कहा था कि फिलहाल डाटा तैयार किया जा रहा है. रुपाला ने भी किसानों की हालत के लिए यूपीए सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यों में किसानों की हालत खराब

जहां एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस किसानों की हालत के लिए एक दूसरे के पाले में गेंद फेंक रही हैं, वहीं राज्यों में किसानों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. बैंकों का लोन नहीं चुकाने के चलते हर दूसरे दिन किसान खुदखुशी कर लेते हैं. महाराष्ट्र में पिछले ही महीने जारी एक आंकड़े में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री सुभाष देशमुख ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था-

जनवरी 2015 से लेकर दिसंबर 2018 तक 12,021 किसानों ने आत्महत्या की है. इस हिसाब से देखें तो इन चार सालों में हर दिन आठ किसानों ने खुदखुशी की है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इन 12 हजार से ज्यादा किसानों में से सिर्फ 6,888 किसान ही मुआवजे के लिए योग्य पाए गए.

आंध्र प्रदेश में भी हाल ही में एक आंकड़ा जारी हुआ था, जिसके मुताबिक साल 2014 से लेकर 2019 तक 1513 किसानों ने यहां आत्महत्या की. आंध्र के नए सीएम जगनमोहन रेड्डी ने सभी किसानों के लिए 7 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान भी किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×