राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट जारी है. कांग्रेस अलग-अलग तरीकों से राज्यपाल पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. .कांग्रेस राज्यपाल के रवैये को लेकर भड़की हुई है. सचिन पायलट और 18 अन्य कांग्रेसी विधायकों की बगावत के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहुमत साबित करने के लिए विशेष विधानसभा सत्र बुलाने का राज्यपाल से आग्रह कर रहे हैं, जिसे अब तक राज्यपाल ने स्वीकार नहीं किया है.
इस बीच रविवार को पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा, "राज्यपाल को राज्य सरकार (मंत्रियों की परिषद) की सहायता और सलाह के साथ काम करना होता है, लेकिन वह केंद्र सरकार के अपने आका की ही बात सुन रहे हैं."
अब कांग्रेस दो मोर्चे पर नए तरह की मुहिम चला रही है. पार्टी ने सोशल मीडिया पर 'स्पीक अप फॉर डेमॉक्रसी' अभियान शुरू किया गया है. इसमें देश भर में राज्य स्तर के नेता ट्वीट कर रहे हैं, अपने वीडियो जारी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पार्टी के स्टूडेंट विंग NSUI के कार्यकर्ता नाराज विधायकों के घर पहुंचकर उन्हें फूल भेंट दे रहे हैं.
‘स्पीक ऑफ फॉर डेमोक्रेसी’
‘स्पीक ऑफ फॉर डेमोक्रेसी’के तहत अपना वीडियो जारी कर अशोक गहलोत ने कहा कि आजादी पाने के लिए काफी कुर्बानियां देनी पड़ी थी. नेहरू, सरदार पटेल, अब्दुल कलाम आजाद, भीमराव अंबेडकर जैसे लोगों ने अथक मेहनत की. आज पूरा देश लोकतंत्र को खतरे में देखकर चिंतिंत हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में क्या हुआ ये पूरा देश जानता है. अब राजस्थान के अंदर जिस प्रकार से सरकार, राज्यपाल से ये मांग कर रही है विधानसभा में चले जाएं, लेकिन इस मांग का जवाब नहीं है.
ऐसा देखा जाता है विपक्ष मांग करता है लेकिन यहां सत्ताधारी पार्टी मांग कर रही है. लेकिन कोई जवाब नहीं आया है.अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान
जनता की आवाज से चलेगा लोकतंत्र: राहुल गांधी
इससे पहले #SpeakUpForDemocracy के क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि भारत का लोकतंत्र संविधान के आधार पर जनता की आवाज से चलेगा. बीजेपी के छल-कपट के षड्यंत्र को नकारकर देश की जनता लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगी.
जनता जवाब देगी: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है, ''संकट के समय नेतृत्व की पहचान होती है. कोरोना के राष्ट्रीय संकट में देश को जनहित में काम करने वाले नेतृत्व की जरूरत है. मगर केंद्र की बीजेपी सरकार ने जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराने की कोशिश कर अपनी मंशा और अपना चरित्र साफ कर दिया है. जनता जवाब देगी.''
NSUI की 'गांधीगिरी'
दूसरी तरफ पार्टी के स्टूडेंट विंग NSUI ने 'गांधीगिरी' की मुहिम शुरू की है. NSUI का कहना है कि बीजेपी की कोशिशें सफल नहीं होने देंगे और महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलेंगे. इसी के तहत ये कार्यकर्ता सचिन पायलट के गुट के विधायकों के घर-घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों को फूल दे रहे हैं.
राजस्थान NSUI अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील भी की है कि वो सचिन पायलट के खेमे के विधायकों के घर जाएं और फूल देकर आएं.
बता दें कि ऐसे कैंपेन को ही आगे बढ़ाते हुए अब कांग्रेस की तैयरी है कि वो देशभर के सभी राजभवन के सामने प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा था कि पार्टी कार्यकर्ता राजस्थान में राजनीतिक घटनाक्रम के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन के हिस्से के रूप में सोमवार को देश भर में राजभवन के सामने प्रदर्शन करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)