ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर पर पाक का हाल ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’जैसा:राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में 26वें किसान-जवान- विज्ञान मेले का उद्घाटन किया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में 26वें किसान-जवान- विज्ञान मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का जिक्र किया और जमकर हमला बोला. कश्मीर को लेकर बढ़ती पाकिस्तान की बेचैनी पर राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर की बात करता है, लेकिन ये उसका कश्मीर तो उसका कभी था ही नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनाथ सिंह ने कश्मीर का जिक्र करते हुए लद्दाख में कहा-

कश्मीर को लेकर राग अलापने की जरूरत नहीं है. जो कुछ भी पीओके में जनता के साथ अत्याचार हो रहा है. पाकिस्तान को उसकी चिंता करनी चाहिए. मैं पाकिस्तान से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर कब पाकिस्तान का हो गया? क्यों कश्मीर को लेकर रोते रहते हो. कश्मीर कब पाकिस्तान का था? कश्मीर पर बयानबाजी की जरूरत नहीं है.

आर्टिकल 370 हमारा आंतरिक मामला

राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर पर मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है. ये तो भारत का आंतरिक मामला है. आर्टिकल 370 को खत्म करना हमारा आंतरिक मामला था. कुछ ही दिन पहले हमारी अमेरिका के डिफेंस सेक्रेट्री से बात हुई थी. उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया और कहा कि कश्मीर का मुद्दा तो आपका इंटरनल इशू है. लेकिन फिर भी पाकिस्तान कश्मीर को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहा है. पीओके भी भारत का ही हिस्सा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रक्षा मंत्री ने कहा कि लंबे समय से मांग हो रही थी कि लद्दाख को यूनियन टेरेटरी बना दिया जाए. हमने ये करके दिखाया. लोग अबी तक नाच गा रहे हैं. राजनाथ सिंह ने आगे कहा-

‘आर्टिकल 370 को खत्म करना हमारा एक वादा था. हमने देश की जनता को छला नहीं है. हमारे अस्तित्व से ही हम ये कहते आए हैं. हमारे देश का एक विधान, एक निशान और एक प्रधान होगा. दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे. उसे हम लोगों ने कर दिया है. जम्मू-कश्मीर की जनता इस फैसले के साथ खड़ी है, लेकिन हमारा पड़ोसी मुल्क ‘बेगानी शादी में अब्दुला दीवाना’ हुआ जा रहा है.’
राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लद्दाख को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यहां की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा,

लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाते हुए हमारे पीएम ने साफ कर दिया है कि यहां की समस्याओं के लिए किसी भी हद तक जाकर हम समाधान निकालेंगे. मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि समस्याओं का समाधान निकलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×