ADVERTISEMENTREMOVE AD

निरुपम के रडार पर खड़गे, बोले- ऐसे रणनीतिकार कांग्रेस को निपटाएंगे

निरुपम ने खड़गे पर खुद का मजाक उड़ाने का लगाया आरोप

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के बागी नेता संजय निरुपम अब अपनी पार्टी पर हमला बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र में कांग्रेस का भविष्य बताने वाले निरुपम ने अब अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि खड़गे ने जो मीटिंग बुलाई थी, उसमें किसी को भी बोलने का मौका नहीं दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय निरुपम ने महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी की बैठक पर सवाल खड़े किए. उन्होंने ट्विटर पर खड़गे को लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाली. यहां तक कि निरुपम ने खड़गे को दुर्भावना से ग्रस्त बता दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

“महान नेता खडगे जी ने कल #MRCC में चुनाव की रणनीति बनाने के लिए मीटिंग बुलाई. 15 मिनट में मीटिंग खत्म हो गई. किसी को बोलने नहीं दिया. खुद बोले और मेरा मजाक उड़ाके चले गए. दुर्भावना से ग्रस्त ऐसे महान रणनीतिकार कांग्रेस को बचाएंगे या निपटाएंगे?”

टिकट बंटवारे को लेकर घमासान

कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधासनभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. जिसके बाद से पार्टी से जुड़े कुछ नेताओं ने खुलकर बगावत शुरू कर दी. उनमें से सबसे बड़ा नाम संजय निरुपम थे. उन्होंने टिकट बंटवारे के बाद मीडिया के सामने आकर कहा था कि कांग्रेस में कुछ लोगों की मनमानी चल रही है. निरुपम ने कहा था कि उन्होंने कुछ नाम दिए थे, जिन्हें टिकट नहीं दिया गया. जिसके चलते वो अब पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'अभी नहीं छोड़ रहा पार्टी'

संजय निरुपम ने बगावत का ऐलान करने के बाद ये बात भी साफ कर दी कि वो अभी पार्टी से इस्तीफा नहीं देने वाले हैं. उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी चाहे तो उन पर कार्रवाई कर सकती है. निरूपम ने कहा था,

‘मुझे लगता है कि अभी वो दिन नहीं आया है, जब पार्टी को गुड बाय बोल दिया जाए. लेकिन जिस तरह से पार्टी लीडरशिप मेरे साथ व्यवहार कर रही है, वो दिन दूर नहीं है.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×