ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्त सचिव गर्ग ने मांगा जल्दी रिटायरमेंट, सरकार ने किया था तबादला

वित्त सचिव गर्ग के तबादले को डिमोशन के तौर पर देखा जा रहा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोदी सरकार में वित्त सचिव के तौर पर कामकाज संभाल रहे सुभाष गर्ग जल्दी रिटायमेंट का प्लान बना रहे हैं. वित्त मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक गर्ग जल्दी रिटायरमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं. दरअसल मोदी सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल कर वित्त सचिव सुभाष गर्ग का तबादला ऊर्जा मंत्रालय में कर दिया था. जिसके बाद इसे गर्ग के डिमोशन के तौर पर देखा जा रहा था. खुद आरएसएस के स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) के सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने गर्ग के इस तबादले पर चुटकी ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अश्विनी महाजन ने ट्विटर पर लिखा, यह मुझे यकीन दिलाता कि विदेशी कर्ज के शानदार आईडिया के लिए उन्हें (सुभाष गर्ग) यह इनाम मिला है.
वित्त सचिव गर्ग के तबादले को डिमोशन के तौर पर देखा जा रहा है

सरकारी योजना का किया था विरोध

हाल ही में स्वदेशी जागरण मंच के सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने मोदी सरकार की फॉरेन करेंसी बॉन्ड बेचकर पैसा कमाने वाली योजना को देश विरोधी करार दिया था. उन्होंने सरकार की इस योजना का विरोध करते हुए कहा था कि इस पर दोबारा विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि ये देश विरोधी कदम है, क्योंकि इसका असर आने वाले समय में अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. अब वित्त सचिव के तबादले पर उनका ये ट्वीट उनके इसी बयान की तरफ इशारा करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी के मुताबिक सुभाष चंद्र गर्ग को पिछले ऊर्जा सचिव अजय कुमार भल्ला की जगह ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार दिया गया था. आईएएस अधिकारी सुभाष चंद्र गर्ग आर्थिक मामलों का विभाग भी संभालते थे. उनकी जगह इस पद पर अब अतानु चक्रवर्ती आर्थिक मामलों के नए सचिव होंगे.

खास है वित्त सचिव का पद

वित्त सचिव के पद से किसी और मंत्रालय में ट्रांसफर होने को डिमोशन इसलिए भी माना जाता है क्योंकि यह पद बेहद खास है. इस पद पर काफी सीनियर अधिकारी को ही जिम्मेदारी मिलती है. इसी बात के चलते सुभाष गर्ग ने ट्रांसफर की खबर मिलते ही अपने रिटायरमेंट के लिए आवेदन कर दिया. उन्होंने समय से पहले ही रिटायरमेंट की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि वरिष्ठता को देखते हुए अब वर्तमान राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय और वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार में से कोई एक वित्त सचिव के तौर पर कार्यभार संभाल सकता है. हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक इस बात की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×