ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रयागराज बड़ा हनुमान मंदिर में चले बम और गोलियां, परिसर में हमले से 5 जख्मी

Prayagraj Police ने बताया कि, हमलावरों में कम उम्र के छात्र भी शामिल हैं, कुछ की पहचान हो गई है, जल्द गिरफ्तारी होगी

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रयागराज (Prayagraj) के बड़ा हनुमान मंदिर (Bada Hanuman Mandir) परिसर में बमबाजी और गोली चलने की खबर है. कुछ बाइक सवारों ने परिसर में मौजूद कुछ छात्रों पर अचनाक बम से हमला कर दिया. हालांकि इस घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं है, पुलिस के अनुसार कई लोग घायल हैं, जिन्हें मामूली चोट आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला दारागंज थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर परिसर का है, जहां कुछ छात्र जन्मदिन मनाने के लिए मौजूद हुए थे, इस बीच कुछ छात्र बाइक से परिसर में पहुंचे और जन्मदिन मना रहे छात्रों पर अचानक हमला कर दिया. इस वारदात के बाद पांच से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. घायलों में मंदिर के बाहर भीख मांगने वाले भिखारी भी शामिल हैं.

इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल के साथ नवनियुक्त एसएसपी, आईजी पहुंचे. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस का कहना है कि हमलावरों में माइनर यानि स्कूली छात्र जो इंटर में हैं वो भी इसमें शामिल हैं, फिलहला पुलिस ने दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर कर पूछताछ शुरू की है. दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश की संभावना जताई जा रही है.

प्रयागराज के एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने मामले पर बात करते हुए कहा कि, किसी इशान नाम के लड़के का बर्थडे मनाया जा रहा था. इसमें यूनिवर्सिटी से लेकर अन्य कॉलेज के छात्र शामिल थे. इस बीच छात्रों के दूसरे गुट ने आकर कई बमों से उनपर हमला कर दिया जिसमें कुछ लोग घायल हो गए जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, वे खतरे से बाहर हैं.

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने आगे बताया कि, हमलावरों को पीड़ित छात्रों ने पहचाना है, कुछ के नाम भी बताए हैं, ये कॉलेज के छात्रों के बीच आपसी रंजीश का मामला है. फिलहाल रंजिश की वजह नहीं मालूम पड़ी है, पिछली घटना से भी इसका ताल्लुक हो सकता है. इस मामले में दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं, जल्द से जल्द गिरफ्तारियां करेंगे.

इनपुट क्रेडिट - सुधीर शुक्ला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×