ADVERTISEMENT

Lumpy Skin Disease: राजस्थान के 20 जिले चपेट में, खड़ा हुआ दूध का संकट

Rajasthan Lumpy skin Disease: राजस्थान सरकार इसके संक्रमण को रोकने के लिए कोविड प्रबंधन की तरह ही काम करेगी.

Published
न्यूज
2 min read
Lumpy Skin Disease: राजस्थान के 20 जिले चपेट में, खड़ा हुआ दूध का संकट
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

भारत अभी कोरोना जैसी महामारी और मंकीपॉक्स के खतरे से पूरी तरह बाहर निकला भी नहीं कि देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में बेजुबानों में एक नई बीमारी पैर पसार रही है. राजस्थान में लम्पी स्किन रोग (Rajasthan Lumpy skin Disease) ने दस्तक दी है. प्रदेश के कम से कम 20 जिले इसकी चपेट में हैं. इस बीमारी का सबसे ज्यादा दुधारू पशुओं में देखने को मिल रहा है.

इसे गंभीरता से लेते हुए सरकार ने जिला प्रभारी मंत्रियों को फील्ड में जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं खर्च करने के लिए विधायक कोष से भी पैसा देने की छूट दी गई है.

ADVERTISEMENT

दूध उत्पादन पर असर

अलवर, टोंक सहित अन्य जिलों में दुधारू पशु खास तौर से गायों में इसके लक्षण देखे जा रहे हैं. इसके साथ की कुछ सीमावर्ती जिलो में दूध का उत्पादन प्रभावित हो रहा है. लोग भी इससे डरे हुए हैं यहां तक कि लोगों ने डिब्बाबंद दूध लेना शुरू कर दिया है. राजस्थान सरकार लम्पी स्किन रोग के तेजी से फैलते संक्रमण को रोकने के लिए कोविड काल की तरह किए गए प्रबंधन की तरह काम करेगी.

कोरोना के तर्ज पर करेंगे प्रबंधन- गहलोत

इधर इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ चर्चा की. गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में राजस्थान के कोरोना प्रबंधन की जिस तरह पूरे देश में चर्चा रही, उसी तरह लम्पी स्किन रोग पर भी सभी के सहयोग से प्रभावी नियंत्रण कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि

देश में गायों में इस बीमारी की रोकथाम के दवा की कमी है. इस लिए बकरियों पर काम में लेने वाली दवाओं का उपयोग किया जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों के पशुओं में लम्पी स्किन रोग का संक्रमण तेजी से फैला है, लेकिन जल्द से इस पर नियंत्रण पा लिया जाएगा.
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

उन्होंने आगे कहा कि सरकार की तरफ से दवाईयों, चिकित्सकों, एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. गहलोत ने बताया कि केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला शनिवार को जयपुर में होंगे. प्रदेश के पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया और चीफ सेक्रेट्री उषा शर्मा भी उनके सम्पर्क में हैं.

ADVERTISEMENT

लोगों में जागरुकता लाना जरूरी -गहलोत

गहलोत ने कहा कि उनसे चर्चा के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकगी कि देश में इस रोग से निपटने के लिए क्या इंतजाम है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से जो प्रोग्राम चलना चाहिए, इसमें हर बात का ख्याल रखना होगा.

चाहे कोरोना हो या लंपी- पंचायत राज के प्रतिनिधि प्रमुख, प्रधान, जिला परिषद, पंच, सरपंच सब प्रतिनिधियों को लोगों की सेवा में लगना होगा. शहरों में भी मेयर, विधायक सबको लगना होगा. लोगों में लंपी को लेकर पेम्पलेट, पोस्टर के जरिए जागरुकता लाना जरूरी है.
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

मुख्यमंत्री निवास से जुड़े कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि लम्पी स्किन रोग का प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ा है. बीकानेर विश्वविद्यालय की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में दौरा करेंगी. रोग से बचाव में स्वयंसेवी संस्थाएं, भामाशाह और आमजन सहयोग कर रहे हैं. लोग पारंपरिक तरीके से भी उपचार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 1 अगस्त को संक्रमण दर 21.20 प्रतिशत थी, जो कि 4 अगस्त को घटकर सिर्फ 5.61 प्रतिशत ही रह गयी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×