पत्रकार सिद्दिक कप्पन करीब ढाई साल बाद लखनऊ जेल से बेल पर रिहा हुए हैं. द क्विंट से बातचीत में कप्पन ने कहा कि "हमारा पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया. मेरा अकाउंट अब भी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है." वहीं, 2 फरवरी को अडानी एंटरप्राइस (Adani Enterprise) ने 20 हजार करोड़ रुपये के फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को वापस ले लिया है और कहा है कि वो निवेशकों को पैसा लौटा देंगे. उधर, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कश्मीरी लोगों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. आरोप है कि कुछ कश्मीरी, गोमती नदी के पुल पर ड्राइ फ्रूट्स बेच रहे थे, इसी दौरान 2 लोग गाड़ी से उतरे और उनका सामान नदी में फेंकने लगे.
यहां पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें...
1. सिद्दिक कप्पन 2 साल बाद जेल से बाहर, बोले-जो सरकार के खिलाफ वो आतंकी
ढाई साल बाद पत्रकार सिद्दिक कप्पन (Siddique Kappan) लखनऊ जेल से बेल पर रिहा हो गए हैं. केरल के मल्लपुरम जिले के रहने वाले 43 साल के कप्पन ने जेल से निकलने के बाद क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहा, "जो सरकार के खिलाफ होगा, आतंकी होगा." उन्होंने कहा कि मथुरा जेल में बहुत उत्पीड़न किया गया, बोतल में पेशाब करना पड़ा.
"हमारा पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया. मेरा अकाउंट अब भी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है."सिद्दिक कप्पन
2. महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव : नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस के गृह क्षेत्र में BJP को बड़ा झटका
महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. नागपुर में महाराष्ट्र विधान परिषद सीट के चुनाव में विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को हरा दिया. इस परिणाम को आरएसएस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह क्षेत्र में बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बता दें, राज्य में हुए इस चुनाव में नागपुर टीचर्स सीट पर एमवीए के सुधाकर अदबले ने बीजेपी समर्थित नागो गनार पर जीत दर्ज की.
3. मेघालय की सभी 60 सीटों पर BJP ने उतारे प्रत्याशी, नागालैंड में 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
बीजेपी ने आगामी मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए 60 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलोंग अलोंगटकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि ‘हम नगालैंड की 60 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बाकी सीटें हमारे गठबंधन सहयोगी एनडीपीपी को दी गई हैं. हम मेघालय की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हमारी टैगलाइन है ‘एम पावर मेघालय’ यानी मोदी ने मेघालय को दी मजबूती. वहां डबल इंजन की सरकार बनेगी.’
4. दुनिया से कभी खत्म नहीं होगा COVID-19, बनी रहेगी ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी: WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधनोम घेभ्रेसस ने कहा है कि पिछले आठ हफ्तों में कोविड-19 की वजह से 1.70 लाख लोगों की मौत हुई है. ये वो आंकड़ें हैं जिनकी रिपोर्ट पता चली है. हमें पता है कि असली संख्या इससे कहीं ज्यादा होगी. WHO के इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशन इमरजेंसी कमेटी ने कहा कि इंसानों और जानवरों के बीच से इस कोविड-19 के कोरोनावायरस को खत्म करना लगभग नामुमकिन है. ये हो सकता है कि हम इसके भयानक नतीजों को कम कर सकें. लोगों की मौत कम कर सकें. लोगों को इससे संक्रमित होने से बचा सकें. लेकिन यह महामारी ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी बनी रहेगी.
5. बजट 2023 एक्सपर्ट्स को कैसा लगा? 'चुनाव पर नजर, किसानों के लिए हो सकता था बेहतर'
भारत सरकार के 17वें मुख्य आर्थिक सलाहकार, अर्थशास्त्री, और IMF के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखा है कि आगामी चुनाव के दबाव के बावजूद, इस साल के बजट ने आर्थिक विकास पर जोर बनाए रखने का उत्कृष्ट काम किया है. "सप्तऋषियों" या सात प्राथमिक क्षेत्रों में से जिन पर वित्त मंत्री ने जोर दिया, मैं दो प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करता हूं, जो विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे: सार्वजनिक पूंजीगत व्यय (कैपेक्स-public capital expenditure) और फाइनेंशियल सेक्टर.
वहीं, इंफोसिस इकोनॉमिक थिंक टैंक ICRIER में चेयर प्रोफेसर और कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी इकनॉमिक टाइम्स में लिखते हैं कि वित्त मंत्री ने सब्सिडी देने से परहेज किया है और कैपेक्स मार्ग के जरिए विकास पर ध्यान केंद्रित किया है - यह बड़ी तस्वीर है, केंद्रीय बजट 2023 का व्यापक ढांचा है.
6. लखनऊः कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स विक्रेता के साथ बदसलूकी का आरोप, सामान भी फेंका
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कश्मीरी लोगों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. आरोप है कि कुछ कश्मीरी, गोमती नदी के पुल पर ड्राइ फ्रूट्स बेच रहे थे, इसी दौरान 2 लोग गाड़ी से उतरे और उनका सामान नदी में फेंकने लगे. वहां, मौजूद एक वकील के विरोध करने के बाद उसके साथ भी अभद्रता की गई.
इस घटना की जानकारी कश्मीरी विक्रेताओं ने यूपी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची यूपी पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को मौके पर जब्त कर लिया और टो करके उसे थाने ले गए. मामला लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
7. MP: अंधविश्वास में 3 महीने की बीमार बच्ची को गर्म सरिए से दागा, मौत
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल में झाड़फूंक और दगना कुप्रथा के चलते एक 3 महीने की बच्ची की मौत हो गई है. आरोप है कि शहडोल में निमोनिया के इलाज के नाम पर मासूम बच्ची को गर्म सलाखों से दागा गया था, जिसके चलते बच्ची की हालत ज्यादा बिगड़ने पर मेडिकल अस्पताल शहडोल में भर्ती कराया गया, जंहा इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि 3 महीने की बच्ची रुचिता जन्म के बाद से ही बीमार चल रही थी. निमोनिया और धड़कन तेज चलने की समस्या हुई तो, घरवालों ने इलाज के नाम पर बच्ची को गर्म सलाखों से 51 बार दगवा दिया. हालांकि बच्ची के हालत में सुधार नहीं आया, बल्कि गर्म सलाखों से दागने के चलते बच्ची और बीमार हो गई. वहीं बच्ची की हालत ज्यादा बिगड़ते देख घरवालों ने शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग की टीम के निगरानी में बच्ची का इलाज किया गया, लेकिन बच्ची की हालत में कोई सुधार नहीं हुई और इलाज के दौरान बच्ची ने देर रात दम तोड़ दिया.
9. Pakistan Blast: "पुलिस की वर्दी में आया था हमलावर, इसलिए सुरक्षा जांच नहीं हुई"
पाकिस्तान (Pakistan) में सोमवार 30 जनवरी को पेशावर के उत्तर-पश्चिम शहर में सैंकड़ों पुलिसकर्मी दोपहर की नमाज में शामिल हो रहे थे, तभी विस्फोट हो गया, जिससे एक दीवार गिर गई और कई अधिकारी कुचल गए.
यह एक आत्मघाती हमला था अब इस हमले को लेकर नई जानकारी सामने आई है. सुरक्षा में चूक कहां हुई, इसकी जानकारी दी गई है. एक पुलिस प्रमुख ने बताया कि पाकिस्तान में मस्जिद के अंदर 101 लोगों की हत्या करने वाले आत्मघाती हमलावर ने हमला करने के समय वर्दी और हेलमेट पहन रखा था.
10. IND vs AUS : जल्द आमने-सामने होंगी ऑस्ट्रेलिया और इंडिया, 13 फरवरी से 4 टेस्ट मैच का होगा आगाज
ICC टेस्ट रैंकिंग की टॉप की दो टीमें आमने सामने होने जा रही हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में 9 फरवरी से शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर कब्जा जमाए हुए है. टीम इंडिया नंबर दो पर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आकर अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है. टीम इंडिया का कैंप भी जल्द ही नागपुर में शुरू होने जा रहा है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच नौ फरवरी से शुरू होगा. मैच अगर लंबा चला तो 13 फरवरी तक चलेगा. सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से शुरू होगा. तीसरा मैच एक मार्च से शुरू होगा, जो धर्मशाला में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा और आखिरी मैच नौ मार्च से शुरू होगा, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके साथ ही टेस्ट सीरीज का समापन हो जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)