EC का फैसला- नीतीश के पास ही रहेगा ‘तीर’, शरद गुट को झटका
जेडीयू में चुनाव चिह्न को लेकर चल रहा विवाद अब खत्म हो गया है. चुनाव आयोग ने नीतीश खेमे को 'तीर' चुनाव चिह्न देने का फैसला कर इस विवाद पर विराम लगा दिया. इससे शरद यादव गुट को झटका लगा है.
चुनाव चिह्न विवाद का मामला सुलझाते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि नीतीश को ज्यादा विधायकों का समर्थन हासिल है. इसके साथ ही आयोग ने छोटू भाई वसावा की याचिका को खारिज कर दिया.
आईआरसीटीसी मामले में तेजस्वी, राबड़ी को ईडी का फिर समन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव को आईआरसीटीसी होटल के रखरखाव के ठेके दिए जाने के मामले में धनशोधन की जांच के सिलसिले में समन भेजा है. ईडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि तेजस्वी यादव को 20 नवंबर और राबड़ी देवी को 24 नवंबर को बुलाया गया है.
इससे पहले 13 नवंबर को वित्तीय जांच एजेंसी ने दूसरी बार तेजस्वी यादव से पूछताछ की थी, जो साढ़े आठ घंटे चली थी. ईडी ने 10 अक्टूबर को उनसे नौ घंटे पूछताछ की थी.
राबड़ी देवी के खिलाफ ईडी ने सात समन भेजे हैं, लेकिन वह मामले में पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के समक्ष नहीं पहुंची हैं.
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मामले में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत तेजस्वी, उनके पिता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद व परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है.
(इनपुट IANS से)
राहुल-तेजस्वी की ‘लंच पे चर्चा’, 2019 चुनाव की तैयारी तेज?
गुजरात चुनाव में सभी बड़ी पार्टियां व्यस्त हैं. लेकिन इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगे की तैयारी में जुट गए हैं. अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच राहुल गांधी ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव से मुलाकात की और उनके साथ लंच किया.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया. तेजस्वी ने ट्वीट किया, “लंच के लिए शुक्रिया राहुल, आपने बिजी शेड्यूल में भी मेरे लिए वक्त निकाला. इसके लिए शुक्रिया”
बिहार: वैशाली में 1 करोड़ रुपये की शराब जब्त, 5 गिरफ्तार
बिहार में गुरुवार को वैशाली जिले के बराटी में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद वैशाली पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक करोड़ रुपये से अधिक की अंग्रेजी (विदेशी) शराब बरामद की है. इस मामले में तीन ट्रकों को भी जब्त किया गया है और 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र और बिदुपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों से शराब की 695 पेटियां और खुले रूप से करीब 900 विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गई हैं.
नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए ट्रक हरियाण से शराब लेकर बिहार पहुंचे थे. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि बिहार में पिछले साल अप्रैल से शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था.
(इनपुट भाषा से)
बिहार: पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म
बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में सुरक्षा की मांग को लेकर गुरुवार को हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार को काम पर लौटने की घोषणा की. हड़ताली चिकित्सक मंत्री के आश्वासन पर रात 10 बजे काम पर लौट आए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ बैठक के बाद जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की.
जेडीए (पीएमसीएच) के अध्यक्ष डॉ़ विनय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन और चिकित्सकों की सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था कराने के आश्वासन के बाद जेडीए ने हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया है.
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री और जेडीए के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई. दो घंटे चली इस बैठक में मंत्री ने उनकी मांगों पर सार्थक प्रयास करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जेडीए ने हड़ताल तोड़ने की घोषणा की.
गुरुवार को एक डेंगू पीड़ित मरीज की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए थे और आरोप है कि परिजनों ने पीएमसीएच के आपातकालीन कक्ष में तैनात चिकित्सकों के साथ मारपीट की. इस घटना के बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे.
(इनपुट IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)