ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAB प्रोटेस्ट: असम में ट्रेन-फ्लाइट रद्द, सेना की टुकड़ियां तैनात

छात्र संगठनों ने खत्म नहीं किया प्रदर्शन, सेना की कई टुकड़ियां हुई तैनात

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता बिल को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूरा नॉर्थ-ईस्ट इस बिल के विरोध में उतर आया है. लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी बिल पास होने के बाद असम में हालात काफी गंभीर बन चुके हैं. यहां प्रदर्शन तेज हो चुका है. बंगाल में भी कई जगहों पर प्रदर्शन की खबरें हैं.

हालत इतने बिगड़ रहे हैं कि अब सेना को बुलाया जा रहा है. असम में कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग भी हुई है. इसके अलावा सभी पैसेंजर ट्रेन और उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAB के खिलाफ खोला मोर्चा

असम के कई छात्र संगठनों और राजनीतिक दलों ने नागरिकता बिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पिछले कई दिनों से इस बिल को लेकर सैकड़ों लोग त्रिपुरा और असम में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को जब संसद में नागरिकता बिल पर चर्चा चल रही थी, तब असम जल रहा था. प्रदर्शनकारियों ने कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ की. पुलिस के साथ झड़प में कई लोग घायल भी हुए.

पुलिस ने की फायरिंग

असम में प्रदर्शन इतना उग्र हो चुका है कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करनी पड़ी है. पुलिस की फायरिंग में चार प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. बताया गया कि गुवाहाटी में पत्थरबाजी के बाद प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की गई. कैब के खिलाफ इस प्रदर्शन में कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है. वहीं हर तरफ आगजनी हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनजीवन हुआ ठप

असम में पिछले तीन दिनों से आम जनजीवन लगभग पूरी तरह से ठप हो चुका है. लगातार बंद का आह्वाहन किया जा रहा है. दुकानें बंद हैं और किसी भी तरह की आवाजाही नहीं हो रही. एयरलाइन कंपनियां भी असम के लिए फ्लाइट कैंसिल कर रही हैं. कोलकाता से असम के डिब्रूगढ़ की सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. वहीं इंडिगो ने कहा है कि असम में हालात को देखते हुए डिब्रूगढ़ से या यहां जाने के लिए सभी तरह की फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है.

फ्लाइट्स के अलावा असम और त्रिपुरा के लिए सभी पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटीयर रेलवे ने बताया कि सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है.

प्रदर्शन को देखते हुए असम के कई इलाकों में कर्फ्यू घोषित किया गया है. लेकिन इसके बाद भी लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने उतर रहे हैं. एंटी सीएबी प्रदर्शनों के लिए सेना ने असम में फ्लैग मार्च भी निकाला, लेकिन फिलहाल स्थिति काबू में नहीं दिख रही.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना की कई टुकड़ियां तैनात

असम स्टूडेंट्स यूनियन ने गुरुवार को भी प्रोटेस्ट का ऐलान किया है. लेकिन सरकार ने इसके लिए पहले से ही तैयारियां की हैं. सैकड़ों सुरक्षाबलों को तैनात किया जा चुका है. इसके चलते कुल पांच जगहों पर सेना की टुकड़ियों को रखा गया है. वहीं त्रिपुरा में असम राइफल के जवानों की तीन टुकड़ियां तैनात की गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम और नॉर्थ-ईस्ट में नागरिकता बिल को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच पीएम मोदी ने भी एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने असम के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है. पीएम मोदी ने लिखा,

''मैं असम के अपने भाइयों-बहनों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि उन्हें CAB के पास होने के बाद चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं उन्हें भरोसा दिलाना चाहता हूं- आपके अधिकारों, विशिष्ट पहचान और खूबसूरत संस्कृति को (आप से) कोई नहीं ले सकता.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×