ADVERTISEMENTREMOVE AD

कासगंज कस्टडी डेथ केस: अल्ताफ के माता-पिता का डीएनए टेस्ट

नवंबर 2021 में पुलिस कस्टडी के दौरान अल्ताफ की मौत हो गयी थी.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले साल नवंबर 2021 में पुलिस हिरासत में हत्या के मामले में अब नया मोड़ आया है. मृतक अल्ताफ (Altaf) के पिता चांद मिया और मां फातिमा का ब्लड सैंपल लिया गया है,जिसके लिए उनको कासगंज (Kasganj) के अशोक नगर स्थित सरकारी अस्पताल में बुलाया गया था. जहां पर उनका और उनकी पत्नी का ब्लड सैंपल लिया गया है. इस बारे में अल्ताफ के पिता को जानकारी सीओ पटियाली आर.के.तिवारी ने फोन पर दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अल्ताफ के माता-पिता ने अस्पताल में सैंपल दिया, जिसके बाद वहां पर चांद मिया से 5-6 पन्नों पर अंगूठा लगवा लिया जिसकी उनको जानकारी नहीं थी वो किस चीज के कागज हैं. हालांकि उच्च न्यायलय के आदेश पर अल्ताफ के शव को दोबारा निकलवा करके दिल्ली स्थित सफदरगंज (AIIMS) अस्पताल पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा गया था.

बता दें कि नवंबर 2021 में पुलिस कस्टडी के दौरान अल्ताफ की मौत हो गयी थी. जिसके बाद कासगंज के पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्तरे ने बताया था कि अल्ताफ (जिसकी लम्बाई करीब 5 फिट थी) ने जेल के शौचालय में लगी टोटी ( जिसकी लम्बाई करीब 2.5 फिट थी) उस से लटक कर आत्महत्या कर ली है.

अधिकारी नहीं दे पाये संतोषजनक जवाब

कासगंज जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया आज ग्राम एहरोली निवासी मृतक अल्ताफ के पिता चांद मिया और माता फातिमा का DNA के लिए सैंपल लिया गया है, हम लोगों ने ये सैंपल पुलिस के आदेश के बाद में लिया है, सैंपल को लेने के बाद हमने इसे पुलिस को ही दे दिया इसके बाद में इस सैंपल का क्या होगा इसकी मुझे जानकारी नहीं है.

0

क्या बोले जानकार?

क्विंट की टीम ने अधिकारियों से बात करके जानने की कोशिश कि ये सैंपल कहा भेजा जायेगा और किसके लिये लिया गया तो एक पत्र संज्ञान में तो आया जिससे सिद्ध होता है ये DNA के लिये सैंपल लिया गया है, लेकिन ये सैंपल कहां किस लैब में जांच के लिये जाएगा और इस जांच का क्या होगा इसकी जानकारी नही मिल पाई है.

पुलिस अधिकारियों ने नही दिया कोई जवाब

जब इस मामले पर सीओ पटियाली, आर के तिवारी जो इस केस के जांच अधिकारी है उनसे बात की तो उन्होंने बताया हम इस केस पर कोई जानकारी नही दे सकते हैं. कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद बोत्तरे से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने थोड़ी देर में बात करने की बात को कहा उसके बाद में उनसे बात नही हो पाई.

(न्यूज इनपुट्स - शुभम श्रीवास्तव)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×