राष्ट्रीय जनता दल (RLD) चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने शुक्रवार 04 फरवरी को इन अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया कि वह पद छोड़ देंगे और अब उनकी जगह उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पार्टी अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल सकते हैं.
10 फरवरी को होगी आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर लालू यादव ने नई दिल्ली में मीडियाकर्मियों से कहा,
"ऐसी खबरें चलाने वाले मूर्ख हैं. जो होगा वो पता चल जायेगा"लालू यादव
इससे पहले शुक्रवार 04 फरवरी को आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने भी तेजस्वी यादव को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की बात को खारिज करते हुए कहा था कि लालू प्रसाद यादव अध्यक्ष बने रहेंगे क्योंकि उन्होंने पार्टी को अच्छे से चलाया है.
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आगामी बैठक पर उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन से जुड़े कई अहम लोग मौजूद रहेंगे.
आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 10 फरवरी को पटना में होनी है, जिसमें बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, आरडीजे नेता तेजस्वी यादव और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कार्यकारिणी की बैठक में लालू प्रसाद यादव के भी शामिल होने की संभावना है.
(न्यूज इनपुट्स - एनडीटीवी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)