ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ:दूरबीन से स्ट्रॉन्ग रूम पर नजर,बागपत सड़क हादसे में 4 की मौत

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुलायम-अखिलेश को सीबीआई से क्लीनचिट

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से ठीक पहले सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, उनके बेटे अखिलेश यादव और प्रतीक यादव को आरोप साबित नहीं होने के कारण क्लीनचिट दे दी है. इनके विरुद्ध 2013 में सीबीआई ने ये मामला दर्ज किया था.

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में 10 मई को इस बाबत एक हलफनामा दिया था. इसमें कहा था कि यादव परिवार के विरुद्ध निष्पक्ष जांच के बाद बाद, एजेंसी ने 7 अगस्त, 2013 के मामले को बंद करने का स्वतंत्र निर्णय लिया था.

सीबीआई ने अदालत को बताया कि 7 अगस्त, 2013 के बाद से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के खिलाफ कोई जांच नहीं की गई. क्लोजर रिपोर्ट को यादव परिवार के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्ट्रांग रूम में ईवीएम सुरक्षा को लेकर बवाल

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने में अभी ज्यादा समय नहीं रह गया है. ऐसे में ईवीएम मशीन की सुरक्षा को लेकर विपक्षी दल लगातार सवाल उठा रहे हैं. मतगणना से पहले स्ट्रांग रूम में रखे हुए ईवीएम मशीन को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार तरह-तरह की खबर आ रही है.

ऐसे दावे किये जा रहे हैं कि स्ट्रांग रूम में बाहर से नई मशीन पहुंचाई जा रही है. इसके बाद से मशीन की सुरक्षा को लेकर कई नेताओं ने अपने लोगों से स्ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी रखने को कहा है.

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने ईवीएम से कथित छेड़छाड़ पर मचे बवाल को पूरी तरह से निराधार बताया और कहा कि मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है.

दूरबीन से स्ट्रांग रूम की पहरेदारी

मेरठ में एसपी-बीएसपी गठबंधन के उम्मीदवार याकूब कुरैशी के समर्थक मतगणना स्थल पर ईवीएम की सुरक्षा के लिए कैंप कर रहे हैं. स्ट्रांग रूम और उसके आसपास के इलाके पर कड़ी नजर रखने के लिए कुरैशी के समर्थकों ने हाईटेक इंतजाम किए हैं. किसी भी संदिग्‍ध हरकत पर नजर रखने के लिए गठबंधन के समर्थक दूरबीन का इस्‍तेमाल कर रहे हैं.

इसके लिए तीन शिफ्ट में कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है. जिला प्रशासन ने इसके लिए उन्हें पास भी जारी किए हैं. स्ट्रांग रूम के बाहर याकूब के समर्थकों ने तंबू लगा रखा है. इसमें कंप्‍यूटर लगाए गए हैं. इस कंप्‍यूटर पर स्‍ट्रांग रूम के सीसीटीवी की लाइव फीड आती है.

आरजेडी नेता राबड़ी देवी, पीडीपी अध्‍यक्ष महबूबा मुफ्ती, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह समेत कई विपक्षी दलों ने ईवीएम और उसकी सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नतीजे से पहले अखिलेश यादव और संजय सिंह की मुलाकात

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले विपक्षी दलों के नेताओं की मुलाकात तेज हो गयी है. एग्जिट पोल के रुझान आने के बाद से नेताओं की आपसी मुलाकात में काफी तेजी देखने को मिली है. आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात की.

संजय सिंह ने अखिलेश के साथ मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया. ऐसा माना जा रहा है कि ये बैठक चुनावी नतीजों के बाद की रणनीति तय करने को लेकर हुई है.

संजय सिंह ने एग्जिट पोल को नकारते हुए कहा कि यूपी में गठबंधन को 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि देश भर में बीजेपी का सफाया हो जाएगा और एग्जिट पोल पूरी तरह से झूठ साबित होंगे, जैसे पहले हुआ था. साथ ही सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि विपक्ष केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाएगा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बागपत सड़क हादसे में 4 की मौत, 1 घायल

प्रदेश के बागपत स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रवे वे हुए सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस के मुताबिक पांचों छात्र मेडिकल के थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं.

बागपत पुलिस के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बागपत जिले के चांदीनगर क्षेत्र के शरफाबाद गांव के पास हुई. उन्होंने बताया कि ये हादसा हाइवे किनारे खरे एक ट्रक से तेज रफ्तार में सामने से आ रही कार के टकरा जाने के कारण हुआ.

घायल को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. क्षतिग्रस्त कार से चारों शवों को निकाल लिया गया है. मृतकों की पहचान पंजाब के लुधियाना के कांत ढींगरा, करिश्मा ढींगरा, अभिषेक सोनी व रामपुर निवासी मोहम्मद शोएब के रूप में हुई है. एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक ड्राइवर और उसका कंडक्टर फरार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×