ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊ: यूपी BJP अध्यक्ष बने स्वतंत्र देव, अखिलेश ने योगी को घेरा

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष बने स्वतंत्र देव सिंह

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे की जगह भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राज्य के उप-मुख्यमंत्री रह चुके पांडे को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद यह नियुक्ति की गई है. 54 वर्षीय स्वतंत्र देव सिंह राज्य में पार्टी के बड़े ओबीसी चेहरों में से एक हैं और संगठन पर अच्छी पकड़ वाले नेता हैं.

स्वतंत्र देव सिंह कुर्मी जाति से आते हैं. उनकी नियुक्ति को बीजेपी कि ओर से कुर्मियों को लुभाने के कदम के रूप में भी देखा जा रहा है, जो राज्य में प्रभावशाली पिछड़ी जातियों में से एक है. पार्टी की कोशिश ओबीसी समाज में अपनी पकड़ को मजबूत करना है, जिन्होंने राज्य विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बीजेपी का जोरदार समर्थन किया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज बीजेपी में शामिल

समाजवादी पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद नीरज शेखर ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. शेखर को बीजेपी के महासचिव भूपेंद्र यादव और अनिल जैन ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शेखर ने इससे पहले सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे, नीरज शेखर ने सोमवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अब चर्चा है कि बीजेपी उन्हें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा भेज सकती है.

SP नेता की हत्या पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा

अयोध्या के कनकपुर गांव में स्थानीय समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव उर्फ टिक्कू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने अखिलेश पर कई राउंड गोलियां चलाईं और फरार हो गए. इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव गुस्से में दिखे और सरकार को घेरते हुए दिखाई दिए.

उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम हैं और उन्हें कानून-व्यवस्था का जरा भी डर नहीं रह गया है. राज्यपाल भले ही उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश की राह पर बताएं, लेकिन सच तो यह है कि आज यह राज्य जनता के लिए भय और दहशत का पर्याय बन गया है. कानून के बावजूद शासन प्रशासन अपराधियों में उसका भय नहीं पैदा कर सका है. स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. मुख्यमंत्री के बड़बोलेपन का उनके अफसरों पर कोई असर होता तो दिखाई नहीं देता है.
अखिलेश यादव

भारतीय जनता पार्टी और एसपी ने हत्या की निंदा की है और हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फतेहपुर में मदरसे पर पथराव

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के बेहटा गांव में एक तालाब के किनारे किसी जानवर का मांस पाए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी. ग्रामीणों ने दावा किया कि गांव में गोहत्या की गई है और इसके बाद यह खबर फैल गई. इसके बाद कई गांवों के लोगों ने इकट्ठे होकर एक मदरसे में तोड़फोड़ कर दी और उसमें आग लगा दी.

अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. एक अधिकारी ने कहा कि मुश्ताक और मुन्नू शाह के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं. इलाके में तनाव फैल गया. जिसके बाद हालात को देखते हुए ज्यादा फोर्स बुलाई गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 मिनट में मौके पर पहुंचेगी एंबुलेंस

उत्तर प्रदेश में मरीजों की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए एंबुलेंस सेवा को घटनास्थल पर 20 मिनट के बजाय 15 मिनट में पहुंचाने की कवायद चल रही है. इसके लिए एंबुलेंस की संख्या में इजाफा करने के साथ उन्हें तकनीकी संसाधनों के साथ जोड़ दिया गया है, ताकि यह निर्धारित समय पर पहुंच सके.

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रिस्पॉन्स टाइम चेक करने के लिए कई बार कार्यक्रम और समीक्षा बैठकों में कह चुके हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह मुमकिन हो जाएगा. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस निजी टैक्सियों की तर्ज पर निर्धारित समय में मरीजों के पास पहुंचने लगेंगी.

जीवीके एंबुलेंस कंपनी के मीडिया प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि 108 आपातकलीन सेवा के लिए, 102 गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए, एडवांस लाइफ सपोर्ट के लिए हमारी कंपनी सेवा दे रही है, जिसमें 108 के 2200 और 102 के 2270, एडंवास लाइफ सपोर्ट में 250 गाड़िया पूरे प्रदेश में सेवा दे रही है. पहले यह शहरी क्षेत्र में 20 और ग्रामीण क्षेत्र में 30 मिनट में पहुंचती थी. अब इन्हें घटनास्थल पर पहुंचने में महज 15 मिनट लगेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×