ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊ: गन्ना उद्योग को मजबूत करेंगे योगी, मुलायम की हालत स्थिर

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गन्ने को UP के औद्योगिक विकास की बुनियाद बनाएंगे: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भविष्य में गन्ना प्रदेश के औद्योगिक विकास की बुनियाद बनेगा. मुख्यमंत्री योगी ने गन्ना किसानों की सुविधा और पारदर्शिता के लिए चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग की ओर से विकसित किए गए वेब पोर्टल और 'ई गन्ना' मोबाइल एप का उद्धाटन किया.

“किसान हम लोगों का अन्नदाता है. इस एप और वेब पोर्टल के माध्यम से पारदर्शिता आएगी, कालाबाजारी रुकेगी और पर्ची खो जाने पर मैसेज दिखाकर किसान अपना गन्ना तौलवा सकेगा.”
योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा, "जब किसान शासन की योजनाओं का केंद्र बिंदु नहीं होता है, तो किसान हितैषी नीतियां नहीं बन पाती हैं. राजनीति का ऐजेंडा जब किसान के माध्यम से तय नहीं होता है, तो परिवार, जाति, मत और मजहब राजनीति के एजेंडा बन जाते हैं. राजनीति बेईमानी और भ्रष्टाचार का अड्डा बन जाती है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनता में पैठ बढ़ाने की बीजेपी की नई रणनीति

भारतीय जनता पार्टी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पैठ बनाने के लिए 4 नए जिले और 423 मंडल बनाए हैं. संगठन में ज्यादा लोगों को जगह मिलने से पार्टी का काम आसान होगा, वहीं कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का मौका भी मिलेगा.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने बताया, "बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कि ओर से ब्रज क्षेत्र के अंतर्गत बरेली जिले में आने वाले आंवला को और शाहजहांपुर महानगर को संगठनात्मक जिला स्वीकृत किया गया है. इसी तरह गोरखपुर क्षेत्र के आजमगढ़ जिले में आने वाले लालगंज को नया संगठनात्मक जिला घोषित किया गया है, जिसका मुख्यालय निजामाबाद होगा. इसी क्रम में काशी क्षेत्र के जौनपुर में मछलीशहर बीजेपी का नया संगठनात्मक जिला होगा और जिसका मुख्यालय मड़ियाहू होगा. प्रदेश में अब बीजेपी के 98 संगठनात्मक जिले हो गए हैं."

0

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत स्थिर

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बुधवार को अचानक से तबीयत बिगड़ जाने के बाद पीजीआई में भर्ती कराया गया. मुलायम सिंह यादव को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डॉक्टरों ने मुलायम सिंह यादव को देखने के बाद तुरंत बाद ही इमरजेंसी-2 में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया था. गेस्ट्रो, पल्मोनरी समेत कई विभाग के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि तबीयत में सुधार न होने की हालत में मुलायम सिंह यादव को पोस्ट ऑप आईसीयू में शिफ्ट किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एमएलसी उमेश द्विवेदी बीजेपी में शामिल

लखनऊ ग्रेजुएट और शिक्षक क्षेत्र से निर्वाचित हुए एमएलसी उमेश द्विवेदी और शिक्षक महासभा के अजय सिंह अपने साथियों साथ बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी मुख्यालय में एमएलसी उमेश द्विवेदी, अजय सिंह और बाकी नेताओं को प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण दिलाई.

इस मौके पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "उमेश द्विवेदी के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. बीजेपी गांव, गरीब, किसान और नौजवानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए काम कर रही है."

बता दें कि इस बार बीजेपी शिक्षक ग्रेजुएट क्षेत्र में दांव अजमाने जा रही है. उसकी तैयारी में लगी हुई है. इसी क्रम में उमेश द्विवेदी बीजेपी में शामिल हुए हैं, उनका कार्यकाल 6 मई, 2020 को खत्म हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेगा स्मार्ट कार्ड

उत्तर प्रदेश सरकार अब रेहड़ी-पटरी वालों की पहचान और उन्हें रजिस्टर करने की प्रक्रिया में लाने के लिए कदम उठाने जा रही है. केंद्र सरकार से आए नए आदेशों के तहत अब रेहड़ी-पटरी वालों को स्मार्ट कार्ड देने का फै लिया गया है. सूडा निदेशक ह ने बताया,

“परिचय पत्र के बजाय स्मार्ट कार्ड देने का फैसला हुआ है. यह कार्ड चिप, क्यूआर और बार कोड आधारित होगा. स्मार्ट कार्ड के आधार पर पता चल जाएगा कि रेहड़ी-पटरी वाले का पंजीकरण है या नहीं. सरकार ने शहरों में रेहड़ी-पटरी वालों को निकायों में पंजीकरण कराना अनिवार्य कर रखा है.”
उमेश प्रताप सिंह(निदेशक, SUDA)

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि शहरों में रेहड़ी-पटरी वालों को पहचान पत्र जो दिया जा रह है, उसे स्मार्ट कार्ड कर दिया जाए. इसमें संबंधित व्यक्ति का पूरा ब्यौरा एक चिप में दर्ज कराया जाए. इसका क्यूआर और बार कोड भी होगा. इसको एक वेबसाइट से लिंक किया जाएगा, जिससे जरूरत पर कार्ड की स्कैनिंग पर पथ विक्रेता की पहचान हो सके. जिन पथ विक्रेताओं को पहचान पत्र जारी किया जा चुका है, उसकी समय अवधि समाप्त होने पर इसके स्थान पर स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा .

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×