हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: दोस्त की मौत से सदमे में गए आदिवासी बुजुर्ग को बीजेपी नेता ने चप्पलों से पीटा

Madhya Pradesh: कांग्रेस ने बीजेपी पर 'आदिवासी विरोधी' होने का आरोप लगाया है.

Published
राज्य
3 min read
MP: दोस्त की मौत से सदमे में गए आदिवासी बुजुर्ग को बीजेपी नेता ने चप्पलों से पीटा
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर जिला से एक बीजेपी नेता की बुजुर्ग आदिवासी की चप्पलों से पिटाई करने का वीडियो 18 सितंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में BJP नेता बुजुर्ग आदिवासी की चप्पलों से पिटाई करते दिख रहा है. मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी नेता की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सत्तारूढ़ सरकार पर 'आदिवासी विरोधी' होने का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

एमपी पुलिस के अनुसार, यह घटना 18 सितंबर की है. मोटरसाइकिल चालक बरनू सिंह गोंड अपने रिश्तेदार 60 वर्षीय भोमा सिंह के साथ आ रहा था. तभी अनूपपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग भोमा सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे. बीजेपी नेता ने घायल बुजुर्ग से कुछ पूछा लेकिन वह जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद बीजेपी नेता ने चप्पलों से उस बुजुर्ग की पिटाई कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP नेता के खिलाफ कार्रवाई

BJP मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,

"बुजुर्ग की मौत के बाद सड़क पर भीड़ जमा हो गई थी. बीजेपी नेता ने उसके रिश्तेदार से घटना के बारे में पूछा, तो वह जवाब नहीं दे पाया. वो सदमे में था. जवाब न मिलने पर आक्रोश में आकर बीजेपी नेता जयगणेश दीक्षित और एक अन्य आरोपी जितेंद्र कुशवाह ने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी. आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है."

वहीं, बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा है कि "पार्टी में ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है. इस कार्यकर्ता को पद से हटा दिया गया है.”

आपके द्वारा किया गया उक्त कृत्य, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है. घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. अत: आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी के मंडल अध्यक्ष (बीजेपी युवा मोर्चा अनूपपुर ग्रामीण) के दायित्व से मुक्त किया जाता है.
रवींद्र राठौड़ (बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष)

कांग्रेस ने राज्य सरकार और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर इस घटना को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राज्य में आदिवासियों पर बार-बार हमले हो रहे हैं. इस साल जुलाई में सीधी में एक आदिवासी व्यक्ति पर बीजेपी से जुड़े एक व्यक्ति ने पेशाब कर दिया था. राजनीतिक हंगामा खड़ा होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने व्यक्ति के पैर धोए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने सीएम शिवराज से की इस्तीफे की मांग

सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेता कमल नाथ ने लिखा,

"शिवराज सिंह चौहान जी, आप इस वीभत्स वीडियो को नजरअंदाज नहीं कर सकते. अनूपपुर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के शव के बगल में एक बीजेपी नेता दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीटते नजर आ रहे हैं. जब आप आदिवासियों पर अत्याचार नहीं रोक सकते, तो कम से कम सीएम पद से इस्तीफा दे दीजिए. पैर धोने का पाखंड आपके क्रूर शासन का प्रायश्चित नहीं कर सकता. आपने न केवल मध्य प्रदेश को आदिवासियों पर अत्याचार में नंबर वन बनाया है, बल्कि ऐसी घटनाओं में क्रूरता के स्तर पर भी प्रदेश को नंबर वन बनाया है.”

कमलनाथ ने आगे लिखा कि “क्या आपने भाजपा कार्यकर्ताओं को आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार करने का लाइसेंस दिया है? नेमावर में एक आदिवासी बेटी और परिवार के पांच सदस्यों को जिंदा दफना दिया गया. नीमच में एक आदिवासी युवक को गाड़ी से बांधकर घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सीधी में एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया गया. और हर बार, आदिवासियों पर अत्याचार करने वाला व्यक्ति या तो बीजेपी का नेता होता है या उससे जुड़ा कोई व्यक्ति होता है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×