ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज सरकार में विभागों का बंटवारा,नरोत्तम मिश्रा को गृह मंत्रालय

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में विभागों का बंटवारा हो गया है. बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा को गृह मंत्री बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीएम शिवराज ने 2 जुलाई को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था. इसमें 20 विधायकों को कैबिनेट मंत्री, जबकि 8 को राज्य मंत्री के तौर पर शामिल किया गया. इन नए मंत्रियों में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के 12 समर्थक भी शामिल हैं.

बता दें कि शिवराज ने 23 मार्च को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी और कोरोना वायरस महामारी के बीच उन्होंने 29 दिन तक अकेले ही सरकार चलाई. बाद में 21 अप्रैल को पांच सदस्यीय मंत्रिपरिषद का गठन हुआ, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के दो मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×