मध्यप्रदेश के नीमच (Neemuch) जिले के मनासा में मानसिक चुनौतियों का सामना कर रहे बुजुर्ग को मुस्लिम होने के शक में बुरी तरह से पीटा गया. इस पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ. बाद में उनकी लाश मिली. वीडियो में बुजुर्ग को थप्पड़ मारने वाले शख्स की पहचान दिनेश कुशवाह के नाम से हुई जो बीजेपी का कार्यकर्ता बताया गया और अब पुलिस की गिरफ्त में है. क्विंट ने मृतक के परिवार से बात की, जिससे पता चलता है कि परिवार हमेशा से बीजेपी से जुड़ा हुआ है.
आरोपी और मृतक दोनों का कनेक्शन बीजेपी से
हत्या का आरोपी दिनेश कुशवाहा बीजेपी से से है. उसकी पत्नी पार्षद है. लेकिन पीड़ित पक्ष भी बीजेपी से जुड़ा है. मृतक भंवरलाल जैन की मां पिस्ताबाई चत्तर जैन रतलाम जिले की सबसे बुजुर्ग सरपंच रही हैं.
मृतक भंवरलाल जैन के चचेरे भाई अजीत जैन ने बताया
मेरा परिवार सालों से बीजेपी से जुड़ा रहा है. मृतक के पिता शांतिलाल और मेरे पिता के दोस्त बंकरलाल नाइमा ने मिलकर सरसी गांव में जनसंघ की स्थापना की थी, तब से ही परिवार बीजेपी से जुड़ा हुआ है. मैं और मेरी पत्नी भी जावरा नगर परिषद के बीजेपी से पार्षद रही हैं.
"तेरा नाम क्या है...मोहम्मद?''
जो वीडियो वायरल हुआ उसमें दिनेश बुजुर्ग को थप्पड़ मारते वक्त पूछता है कि, "तेरा नाम क्या है...मोहम्मद? चल आधार कार्ड बता, आधार कार्ड निकाल तेरा.. जावरा से आया है, चल आधार कार्ड दिखा…"
पीड़ित बुजुर्ग की पहचान 65 साल के भंवरलाल जैन के रूप में हुई है, जो रतलाम जिले के सरसी के निवासी थे.
वीडियो के वायरल होने से पहले ही बुजुर्ग की लाश बरामद की गई थी. नीमच पुलिस ने बताया कि, उन्हें 19 मई को रामपुरा रोड मनासा थाना अंतर्गत जिला नीमच में एक लाश मिली थी, जिसकी शिनाख्त के लिए फोटो वायरल किया गया था, जिसके बाद रतलाम के एक जैन परिवार ने उन्हें पहचाना.
भंवरलाल जैन के भाई राजेश जैन के सामने जब वो वीडियो आया तो वे परिवार और गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ मनासा पहुंचे और थाने के बाहर जमा हो कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. तब कहीं जाकर मारपीट और हत्या का केस दर्ज किया गया. मामला आईपीसी की धारा 302 और 304 के तहत दर्ज किया गया है.
गृहमंत्री बोले- मृतक के परिवार से बात हुई, परिजन का इनकार
दिनेश कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया कि "बुजुर्ग व्यक्ति थे, भटक रहे थे और भटकने के बाद में वो अपना परिचय वगैरह ठीक प्रकार से नहीं बोल पा रहे थे. हालांकि आरोपी की पहचान हो गई है, दिनेश कुशवाह पर 302, 304 के तहत केस दर्ज हो गया है…. परिवार से बातचीत वगैरह हो गई है."
हालांकि, भंवरलाल जैन के परिवार वालों ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से किसी भी प्रकार की बातचीत से इनकार किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)