ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: लालू-JDU में ट्विटर वॉर, सुशील मोदी का सौदेबाजी का आरोप

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीवान बस हादसे में 7 की मौत, दर्जनों घायल

गोपालगंज-सीवान मैन रोड पर अम्लोरी सरसर गांव के पास एक तेज रफ्तार बस के पलट जाने से 7 लोगों की मौत हो गयी. जबकि, दो दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल है. हादसे की शिकार हुई बस गोपालगंज से सीवान आ रही थी. तभी बस का बैलेंस बिगड़ गया और वो पलट गई.

पुलिस के मुताबिक बस का अगला टायर फट जाने के कारण ड्राइवर का बस पर से कंट्रोल हट गया, जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

(सोर्स: आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू-जेडीयू में ट्विटर पर घमासान

भले ही इस लोकसभा चुनाव में लालू यादव जेल में बंद हों मगर ट्विटर पर उनकी आवाज अभी भी उनके विरोधियों पर लगातार हमले कर रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ट्विटर पर अपने ओपन लेटर में जेडीयू को अपने निशाने पर रखा है. ट्विटर जंग में लालू ने अपने प्रतिद्वंदी और जेडीयू नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को उजालों से नफरत हो गई है इसलिए ही लालटेन-लालटेन का जाप करते रहते हैं.

सुनो छोटे भाई नीतीश, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तुम्हें आजकल उजालों से कुछ ज़्यादा ही नफ़रत सी हो गयी है। दिनभर लालू और...

Posted by Lalu Prasad Yadav on Sunday, May 12, 2019

लालू ने नीतीश कुमार को संबोधित, मीडिया को जारी इस पत्र में राजद के चुनाव चिह्न 'लालटेन' को अंधेरा हटाने वाला जबकि जद-यू के 'तीर' को हिंसा का पर्याय बताया था.

लालू की चिठ्ठी का जवाब देते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी अपने खुले खत में लालू के इनआरोपों का जवाब दिया है. कुमार ने कहा, “आशा है कि आपकी तबियत ठीक होगी. आप इन दिनों चारा घोटाले के कई मामलों में रांची की जेल में कैदी नं. - 3351 बनकर रह रहे हैं, ऐसे में शायद आपको 'लालटेन' नहीं दिखाई दे रहा होगा, क्योंकि वहां बिजली है.”

(सोर्स: आईएएनएस)

सासाराम में मीरा कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर

सासाराम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार मैदान में हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के छेदी पासवान ने मीरा कुमार को पराजित कर तीसरी बार जीत दर्ज की थी.एक बार फिर से मीरा के सामने पासवान की चुनौती है. ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या मीरा कुमार अपने पिता बाबू जगजीवन राम की विरासत को बचा पाएंगी.

हालांकि यहां 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सासाराम सीट पर अंतिम और सातवें चरण में 19 मई को मतदान होना है. इस क्षेत्र का लोकसभा में सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व जगजीवन राम और उनकी बेटी ने किया है. सासाराम कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है.

सासाराम में सवर्ण वर्ग में ब्राह्मण और राजपूत सबसे ज्यादा हैं. लेकिन मतदाताओं की सबसे बड़ी संख्या दलितों की है. दलितों में मीरा कुमार की जाति रविदास पहले नंबर पर और दूसरे नंबर पर छेदी पासवान की जाति पासवान है.

(सोर्स: आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशील मोदी ने लगाया विपक्ष पर सौदेबाजी का आरोप

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा कि विपक्ष जानबूझ कर देश को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने इसके पीछे की कई वजहें भी गिनाई है.

सुशील मोदी ने आरजेडी-कांग्रेस के महागठबंधन को त्रिशंकु लोकसभा और कमजोर सरकार की चाहत रखने वाला बताया है. इसके पीछे उनका तर्क है कि कमजोर सरकार की स्थिति में गठबंधन के नेता अपने व अपने परिवार के लिए आसानी से सौदेबाजी कर सकेंगए और फिर से चार-छह महीने के बाद देश में मध्यावधि चुनाव की नौबत आ जाएगी.

सुशील मोदी ने कहा कि छह चरणों के मतदान में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली मजबूत सरकार की शानदार वापसी सुनिश्चित कर दी है, इसलिए हताशा में डूबा विपक्ष हाय-तौबा मचा रहा है.

(सोर्स: प्रभात खबर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत सिंह राजपूत अपने घर सहरसा पहुंचे

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बिहार में अपने घर सहरसा में हैं. कई सालों बाद वो अपने घर पहुंचे हैं. उनके आने की वजह से पूरे शहर में लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. सुशांत को अपनी आंखों के सामने फिर से देखने की चाह में सैकड़ों की संख्या में लोग उनके घर के बाहर जमा हो गए. लोगों के बीच सुशांत एकदम देसी अंदाज में और आम लोगों की तरह ही नजर आए.

लगभग 20 सालों बाद अपने घर पहुंचे सुशांत के साथ उनके घर के लोगों के अलावा शहरवासी भी सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे. बता दें कि सुशांत छातापुर के विधायक नीरज कुमार बबलू के छोटे भाई हैं. इस मौके पर उनकी भाभी और एमएलसी नूतन सिंह भी मौजूद थी.

कई सुपर हिट फिल्में दे चुके सुशांत सिंह राजपूत सोमवार को दिन में कुलदेवी की पूजा करने पहुंचे और अपनी मां की मन्नत को पूरा किया. इसके बाद मीडिया और गांव वालों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. सुशांत सिंह ने कहा कि उनकी दो-तीन फिल्में आने वाली है.

(सोर्स: प्रभात खबर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×