ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q पटना: PM मोदी की तारीफ करते दिखे नीतीश, BJP के निशाने पर मांझी 

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें  

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अजहर के वैश्विक आतंकी घोषित होने पर नीतीश ने की PM मोदी की तारीफ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के आतंकवाद के खिलाफ कठोर और त्वरित कारवाई से देश के लोगों का मनोबल बढ़ा है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद कि ओर से आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने को भारत की कूटनीतिक जीत कहा.

जेडीयू अध्यक्ष ने कहा, “मोदी की सरकार में देश गौरवान्वित हुआ है और विदेशों में देश का मान-सम्मान बढ़ा है. आतंक के खिलाफ भारत की कार्रवाई का सभी देशों ने समर्थन किया है. पिछले पांच सालों में पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में संभव हो सका है.”

बता दें कि बिहार में जेडीयू, एलजेपी और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व सीएम मांझी ने अजहर को 'साहब' कहा, BJP ने मांगा जवाब

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद कि ओर से वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद अब इसका श्रेय लेने को लेकर राजनीतिक दलों में होड़ मची है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आतंकी मसूद अजहर को 'साहब' कहकर संबोधित किया.

उन्होंने कहा, “मनमोहन सिंह के समय से ही मसूद अजहर साहब को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के लिए प्रयास किया जा रहा था, दबाव बनाया जा रहा था.”

मांझी ने तर्क देते हुए कहा कि पेड़ लगाया जाता है तो वह शुरू में पौधा होता है और बड़ा होकर फल देने लगता है. जब पेड़ फल देने लगे तो यह कहना कि यह हमारा फल है, उचित नहीं है. यह भी सोचना चाहिए कि पौधा किसने लगाया था.

मांझी के अजहर को 'साहब' कहने पर बिहार की सियासत गर्म हो गई है. बीजेपी ने इसके लिए मांझी से जवाब मांगा है.

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने ट्वीट कर कहा, "जीतन राम मांझी ने मसूद अजहर को साहब कहकर फिर ये साबित कर दिया है कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दल आतंकवादियों के प्रति विशेष सम्मान और आदर का भाव रखते हैं. क्या हमारे देश के मासूम लोगों का खून बहाने वालों का महिमामंडन भी उनके पलिटिकल एजेंडा में है? जबाब दीजिए मांझी साहब."

0

शत्रुघ्न सिन्हा 'डगरा पर के बैंगन' बन गए हैं: गिरिराज

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 'डगरा पर के बैंगन' (न इधर के, न उधर के) बनकर रह गए हैं. उन्होंने दावा किया कि पटना साहिब से उनका हारना तय है. साथ ही गिरिराज ने एक बार फिर कहा कि जो भारत का सम्मान नहीं कर सकते, उसे देश नकार देगा.

पटना में गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि बीजेपी का प्रत्येक व्यक्ति 'बिहारी बाबू' शत्रुघ्न सिन्हा का सम्मान करता था, लेकिन कांग्रेस में जाकर उन्होंने अपने जीवन की सारी जमा पूंजी खत्म कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू की गैरमौजूदगी में राबड़ी ने बेटी के लिए मांगे वोट

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अनुपस्थिति में अब बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की कमान उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने संभाल ली है. राबड़ी अपनी बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी की प्रत्याशी मीसा भारती के लिए वोट मांगने निकलीं.

बता दें कि लालू प्रसाद बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से महागठबंधन की उम्मीदवार हैं. उनका मुख्य मुकाबला एनडीए के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव से है.

वहीं चारा घोटाला के कई मामलों में लालू प्रसाद इन दिनों रांची की एक जेल में सजा काट रहे हैं. फिलहाल खराब स्वास्थ्य के कारण वह एक अस्पताल में भर्ती हैं. पाटलिपुत्र में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में मवेशी चोरी के शक में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या

बिहार के अररिया जिले में मवेशी चोरी के शक में 44 साल के शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि घटना रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के डाक हरिपुर गांव में हुई.

थाना प्रभारी शिव शरन साह ने बताया कि महेश यादव को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और आरोप लगाया कि वह अपने दो साथियों के साथ मवेशी चोरी करने की कोशिश कर रहा था. स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई की और इस दौरान उसकी मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया कि मृतक दूसरे गांव का रहने वाला था और जिले में पूर्व में मवेशी चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहा है. पुलिस ने पीट-पीट कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×