तेज प्रताप ने तेजस्वी को किया आगे, बोले आगे बढ़ते जाना है
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप गुरुवार को अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव की तारीफों की पुल बांधते नजर आए. तेजस्वी को सम्मान के तौर पर मुकुट पहनाते हुए तेज प्रताप ने कहा, "जो लोग जलते हैं, जलने दीजिए, तेजस्वी को आगे बढ़ते जाना है."
पिछले दिनों लालू परिवार में जारी कलह की खबरों के बीच तेज प्रताप के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है. तेज प्रताप राष्ट्रीय जनता दल के 22वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर गुरुवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
“तेजस्वी को अभी और आगे बढ़ना है, बढ़ते जाना है. जो लोग जलते हैं, जलने दीजिए. हम आशीर्वाद देंते हैं तेजस्वी को, मुकुट पहनाते हैं. कुछ लोग दरारें पैदा करते हैं हमारे बीच.”तेज प्रताप
JDU का दावा, शरद यादव ने बनाई नई पार्टी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडीयू खेमे ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि शरद यादव खेमे ने नयी राजनीतिक पार्टी बना ली है. शरद यादव गुट ने असली जेडीयू होने का दावा किया था.
जेडीयू महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह की ओर से दाखिल अतिरिक्त हलफनामे में कहा गया है कि असली जेडीयू का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले यादव और अन्य नेताओं ने मई में नया दल ‘लोकतांत्रिक जनता दल’ का गठन किया है.
जस्टिस वी कामेश्वर राव ने सिंह से हलफनामे को रिकॉर्ड पर रखने के लिए एक अर्जी दाखिल करने को कहा. अदालत ने मामले के अंतिम निपटारे के लिए 13 सितंबर की तारीख तय की है.
पार्टी का नाम और तीर चुनाव चिन्ह पर यादव गुट के दावे को खारिज करने के चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की गयी थी. सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट के सामने लंबित अलग मामले में नीतीश कुमार खेमा ने कहा था कि राज्यसभा सदस्य के रूप में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव की अयोग्यता वैध है क्योंकि उन्होंने अलग राजनीतिक पार्टी बना ली है.
ये भी पढ़ें- क्या तेज प्रताप की राजनीति विरासत संभालेंगी पत्नी ऐश्वर्या?
2022 तक किसानों की आय को दोगुना करेंगेः रामिवलास
केंद्रीय मंत्री रामविलास ने कहा कि किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना एमएसपी लागू करने का जो वायदा नरेंद्र मोदी ने किया था, उसे उन्होंने पूरा कर दिया है. साथ ही 2022 तक हम किसानों की आय को दोगुना करेंगे. उन्होंने देश और बिहार के किसानों से अपील की कि जो सरकार किसान के हित में काम करे और सोचे उसके बारे में उन्हें भी सोचना चाहिए.
पटना स्थित एलजेपी के प्रदेश कार्यालय में बेटे चिराग पासवान, भाई पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान सहित पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में रामिवलास ने अपना जन्मदिन मनाया.
‘‘मेरा जीवन हमेशा संघर्ष में गुजरा है और गरीब, दलित पिछडे़, अल्पसंख्यक और ऊंची जाति के गरीब लोगों के लिए हमने जीवनभर लड़ाई लड़ी है और जब तक जीवित हैं, इनके लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे. हमारा लक्ष्य गरीब का राज कायम करने का है और उसी रास्ते पर हम चल रहे हैं.’’रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री और एलजेपी प्रमुख
अलग-अलग हादसों में चार बच्चियों की मौत
बांका जिले में अलग-अलग हादसों में नदियों में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई. बौंसी अंचल के पुलिस निरीक्षक विमल दास ने बताया कि बरैया थाना के गांव के समीप दोपहर में गिरवा नदी में स्नान करने के दौरान तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि मृतक बच्चियों की पहचान अंजनी, नन्दनी और शिवानी कुमारी के तौर पर हुई है. वहीं संजबारा थाना के चंडी नदी में डूबने से जहांगीर मियां की 12 साल की बेटी की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि चारों शवों का बांका सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
(इनपुटः IANS और PTI)
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में आग से मची भगदड़, एक यात्री की मौत
आनंद विहार से गुवाहाटी जाने वाली 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में तेघड़ा और बछवाड़ा के बीच अचानक आग लग गई. इसके बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई. इसमें एक यात्री की मौत हो गई. घटना उस वक्त हुई, जब एक बोगी में ब्रेक बाइंडिंग से अचानक धुआं निकलने लगा.
आनन-फानन एक यात्री ने वैक्यूम कर दिया. ट्रेन धीमी होते यात्री बोगी से नीचे उतरने लगे. इसी क्रम में मची भगदड़ के दौरान हाजीरउल हक का बैलेंस बिगडा और वह ट्रैक के किनारे पोल से टकरा गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
(इनपुटः जागरण)
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप बोले, ‘जलने वाले जलते रहें, तेजस्वी को बढ़ते जाना है’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)