आसमान से गिरे 13 किलो के पत्थर को संग्रहालय में रखवाएंगे नीतीश
बिहार में मधुबनी जिले में आसमान से गिरे 13 किलोग्राम के रहस्यमय पत्थर को पटना लाया गया. इसमें चुंबकीय गुण है और लोहे को यह अपनी ओर आकर्षित करता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पत्थर को देखने के बाद कहा कि इसे बिहार संग्रहालय में रखा जाएगा, जिससे आम लोग भी देख सकेंगे.
यह रहस्यमयी पत्थर सोमवार को मधुबनी जिले के एक गांव में खेत में गिरा था. इस पत्थर का वजन करीब 13 किलोग्राम है. गांव के लोगों का दावा है कि यह आसमान से गिरा है. जब यह पत्थर गिरा था तब बहुत तेज आवाज हुई थी. इसके बाद कुछ लोगों ने इस पत्थर को पास के ही एक पीपल के पेड़ के नीचे रखकर पूजा अर्चना शुरू कर दी थी. बाद में इसे पुलिस ने जब्त कर लिया.
तेज प्रताप ने कहा मॉब लिंचिंग के लिए RSS जिम्मेदार
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार और देशभर में मॉब लिंचिंग के लिए राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और बजरंग दल को जिम्मेदार ठहराया. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने मॉब लिंचिंग के संदर्भ में कहा, "बिहार व देश भर में मॉब लिंचिंग के पीछे आरएसएस और बजरंग दल हैं."
आरजेडी और दूसरे विपक्षी दलों ने राज्य विधानसभा के जारी सत्र में फिर से इस मुद्दे को उठाया है. बीते एक हफ्ते में राज्य भर से आधे दर्जन से ज्यादा लिंचिंग के मामले सामने आए हैं.
विश्वविद्यालयों के सिलेबस में योग को जोड़ा जाएगा
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा में कहा है कि वो नए राज्यपाल से मिलकर इस बात पर फैसला करेंगे कि विश्वविद्यालयों में योग के विषय को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए. ये फैसला विमर्श के बाद राज्य सरकार लेगी. विधानसभा में इस मामले को आरजेडी विधायक भोला यादव ने उठाया था.
इससे पहले सुशील मोदी ने कहा कि विश्वविद्यालय में किसी नए कोर्स या विषय को मंजूरी देने का अधिकार वाइस चांसलर को है. राज्य सरकार सिर्फ कोर्स में सीट का निर्धारण करती है.
बता दें कि अभी बिहार में किसी विश्वविद्यालय या स्कूल में योग की पढ़ाई नहीं होती है. बिहार में सिर्फ मुंगेर में मौजूद योग अध्ययन केंद्र में ही इसकी पढ़ाई होती है.
लालू के करीबी अली अशरफ जेडीयू में होंगे शामिल
कभी लालू प्रसाद के बेहद करीबी रहे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मो. अली अशरफ फातमी 28 जुलाई को पटना में जेडीयू में शामिल होंगे. ये बात फातमी ने मीडिया से बात करते हुए कही है. साथ ही सदस्यता ग्रहण करने के मौके पर अपने समर्थकों को भी जेडीयू से जुड़ने की अपील की है.
फातमी ने कहा, ‘‘आरजेडी के साथ 30 सालों का साथ रहा लेकिन अब नया रास्ता चुन रहा हूं. जेडीयू की सदस्यता को लेकर हमेशा नीतीश कुमार के संपर्क में रहा.’’
फातमी ने भी बताया कि वो 28 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुमार के साथ वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में जेडीयू में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि बाद में और भी कई बड़े नेता जेडीयू में शामिल होंगे. फातमी ने नीतीश कुमार के साथ आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी की मुलाकात पर कहा कि यदि सिद्दीकी भी पार्टी में आते हैं तो उनका स्वागत है. मैं पार्टी के नेता नीतीश कुमार के सभी फैसले के साथ हूं.
वज्रपात ने ली 19 लोगों की जान
बिहार के नौ जिलों में वज्रपात की चपेट में आकर 19 लोगों की मौत हो गई. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, वज्रपात की चपेट में आकर बुधवार को मरने वाले 19 लोगों में से पूर्वी चंपारण के 4, रोहतास के 3, जमुई, कटिहार, भागलपुर और बांका के 2-2 लोग और वहीं गया, सीतामढी, अरवल के 1-1 व्यक्ति शामिल हैं. इससे पहले बिहार के अलग-अलग जिलों में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आकर 20 लोगों की मौत हो गई थी.
(इनपुट आईएएनएस, भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)