ADVERTISEMENTREMOVE AD

Invest Punjab Summit: पंजाब में निवेश के न्योते को उद्योगपतियों से मिला समर्थन

पंजाब सरकार का पहला दो दिवसीय 'इन्वेस्ट पंजाब समिट' शनिवार, 25 फरवरी को समाप्त हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब सरकार का पहला 'इन्वेस्ट पंजाब समिट' (Invest Punjab Summit) 23 फरवरी को मोहाली में शुरू हुआ और शनिवार, 25 फरवरी को समाप्त हुआ. राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में हिस्सेदार बनने के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से दिए निमंत्रण को उद्योगपतियों का भरपूर समर्थन मिला.

इस दो दिवसीय समिट का उद्घाटन पंजाब के CM भगवंत मान ने किया. इस दौरान उन्होंने पंजाब को प्रगतिशील और खुशहाल राज्य बनाने के लिए बड़े निवेश का वादा किया. उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने दुनिया को कई बड़े-बड़े आइडिया और स्टार्टअप दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब निवेश के लिए सबसे पसंदीदा स्थान के तौर पर उभरा है-अमन अरोड़ा

पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने निवेशकों को राज्य में निवेश करने का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन राज्य में निवेश को काफी बढ़ावा देगा, जिससे औद्योगिक विकास को नये राह पर ले जाने में मदद मिलेगी.

अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार के पारदर्शी और ईमानदार शासन के मॉडल के कारण पंजाब निवेश के लिए सबसे पसंदीदा स्थान के तौर पर उभरा है. उन्होंने उद्योगपतियों को टास्क फोर्स बनाने की सलाह दी, जिसके अनुसार वो अपनी मर्जी के सरकारी अधिकारियों को चुन सकेंगे ताकि कोई भी मसले जल्द हल हो जाए.

हिन्दूजा ग्रुप ने पंजाब में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण की इच्छा जताई

सम्मेलन के दौरान परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर से हिंदुजा ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कंपनी राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के अंतर्गत छोटी बस बनाना चाहती है. उन्होंने बताया कि वह प्रदेश सरकार के साथ हिस्सेदारी करके राज्य में ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी खोलने के लिए तैयार है.

पंजाब में मेडिकल टूरिज्म में निवेश की अथाह संभावनाएं: स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य देखभाल और फार्मास्युटिकल सेक्टर के अलावा पंजाब में मेडिकल टूरिज्म में निवेश की अथाह संभावनाएं हैं और राज्य मेडिकल वैल्यू टूरिज्म हब बनने का सामर्थ्य रखता है. उन्होंने कहा कि राज्य में विश्व स्तरीय मेडिकल संस्थाएं और पैरा-मेडिकल प्रशिक्षण सामर्थ्य उपलब्ध हैं.

उद्योगपतियों ने पंजाब में बड़े स्तर पर निवेश का दिया भरोसा

ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिन्द्र गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार का सहयोग बेमिसाल है. नौजवानों को बड़े स्तर पर रोजगार देने के लिए ग्रुप कई गुना विस्तार कर रहा है. उन्होंने उद्योग के विकास पर विशेष जोर देने के लिए सीएम भगवंत मान की सराहना की.

CII पंजाब के चेयरमैन अमित थापर ने कहा कि निवेश को उत्साहित करने के लिए राज्य सरकार के इरादे सराहनीय हैं. उन्होंने रोजगार के और मौके पैदा करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश का भरोसा भी दिया.

अपने संबोधन में सनातन पॉलीकोट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर परेश दत्तानी ने कहा कि पहले जब कंपनी ने विस्तार करने का फैसला किया था तो पंजाब का नाम कहीं भी नहीं था, लेकिन अब इन्वेस्ट पंजाब के इस शानदार अनुभव ने उनको राज्य में निवेश करने के लिए बहुत उत्साहित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्री अमन अरोड़ा ने टेक्सटाइल क्षेत्र के बारे में बताई खास बातें

मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि पंजाब में टेक्सटाइल के क्षेत्र में 11 प्रमुख विशेष रिसर्च इंस्टीट्यूट हैं. इसके अलावा पंजाब में करीब 80 हजार विद्यार्थियों के दाखि़ले की क्षमता वाली 350 से अधिक ITI हैं, जिनमें टेक्सटाइल और ऐपरल सेक्टर कोर्सों समेत 70 से अधिक कोर्स करवाए जाते हैं. इसके साथ ही राज्य में 60,000 ट्रेनिंग क्षमता वाले 1000 से अधिक हुनर विकास केंद्र हैं. टेक्सटाइल और ऐपरल सेक्टर के अंतर्गत पंजाब हुनर विकास मिशन की तरफ से 250 प्रशिक्षण भाईवालों को सूचीबद्ध किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×