ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP में दर्दनाक हादसा, स्कूल वैन तालाब में गिरने से 3 बच्चों की मौत

गांव वालों ने हादसे के फौरन बाद मुस्तैदी दिखाते हुए ज्यादातर बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक प्राइवेट स्कूल की मारुति वैन एक तालाब में जा गिरी. इस वैन में 20 बच्चे सवार थे, गांव वालों ने हादसे के फौरन बाद मुस्तैदी दिखाते हुए ज्यादातर बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया, मगर तीन बच्चों को नहीं बचाया जा सका. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैन को बैक करने के दौरान हुआ हादसा

शाजापुर के पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने बताया, "सुनेरा थाना क्षेत्र के रिछोदा गांव में शुक्रवार दोपहर को एक प्राइवेट स्कूल की मारुति वैन स्कूल के करीब ही बने तालाब में जा गिरी. यह हादसा तब हुआ जब ड्राइवर वैन को बैक कर रहा था." उन्होंने बताया, "गांव वालों के मुताबिक, जब वैन तालाब में गिरी उस समय लगभग 20 बच्चे वाहन में सवार थे. हादसा होते ही लोगों ने बच्चों को बचाने का अभियान चलाया, ज्यादातर बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया, मगर तीन बच्चों की जान चली गई."

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, तालाब के चारों ओर लकड़ी और कंटीले तार से घेरा लगा हुआ था, मगर वैन को बैक करते समय वह लकड़ी और तारों को तोड़ती हुई सीधी तालाब में जा गिरी. तालाब में काफी गहरा पानी है.  
गांव वालों ने हादसे के फौरन बाद मुस्तैदी दिखाते हुए ज्यादातर बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया
गांव वालों ने हादसे के फौरन बाद मुस्तैदी दिखाते हुए ज्यादातर बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया
(फोटो: IANS)

CM ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाए

प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, "शाजापुर के रिछोदा में एक निजी स्कूल की स्कूली बच्चों से भरी वैन के कुंए में गिरने की घटना बेहद दु:खद. तत्काल राहत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. दुर्घटना में मृत बच्चों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं."

एक और ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, "घायल बच्चों का समुचित इलाज हो. पीड़ित परिवारों के साथ इस दु:ख की घड़ी में खड़ी है सरकार, हर संभव मदद के निर्देश. घटना की जांच हो, दोषियों को बख्शा नहीं जाए, उन पर कड़ी कार्रवाई हो."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×