पतंजलि फूडपार्क के लिए योगी सरकार ने मांगा 30 जून तक का समय
नोएडा में बाबा रामदेव के पतंजलि मेगा फूडपार्क बनने अभी भी देरी हो रही है. योगी सरकार ने केंद्र से मेगा फूड पार्क के लिए 30 जून तक का समय मांगा है. जबकि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने इस फूड पार्क की अंतिम मंजूरी के लिए शर्तें पूरी करने के लिए 15 जून तक का वक्त दिया था. इस पार्क की कीमत 6 हजार करोड़ रुपये है.
पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने कहा, "हम आश्वस्त हैं और यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए गंभीर कदमों पर संतोष जताते हैं. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का रवैया सहयोगपूर्ण है, इसलिए हमें आशा है कि 15 दिन का समय और दिया जाएगा ताकि राज्य सरकार इसकी औपचारिकताओं को पूरा कर ले."
6 जून को पतंजलि ने कहा था कि पूरी क्षमता के साथ काम करने की स्थिति में उसका मेगा फूड पार्क सालाना 25,000 करोड़ रुपये का माल तैयार करेगा, जिसमें 10,000 लोगों को डायरेक्ट नौकरियां मिलेंगी.
राज्यपाल नाईक के अंदर संविधान नहीं, आरएसएस की आत्मा: अखिलेश
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकारी बंगले में तोड़फोड़ और सामान ले जाने के खुद पर लगे आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने राज्यपाल राम नाईक पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्यपाल के अंदर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की आत्मा घुसी हुई है, इसीलिए वह कानून और संविधान को नजरअंदाज कर सरकार से बंगले की रिपोर्ट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि उप चुनावों में हुई हार से बीजेपी सरकार बौखला गई है. इसीलिए बिना वजह के आरोप लगाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, "सरकार बिना वजह टोटी के लिए क्यों बदनाम कर रही है. हर आदमी मकान खाली करते समय अपना सामान ले जाता है. इसीलिए मैं भी घर छोड़ते समय अपनी चीजों को साथ ले गया. लेकिन अगर सरकार को पता है कि हम सरकारी सामान लेकर गए हैं, तो हमें उसकी लिस्ट दी जाए. हम उन्हें सामान लौटा देंगे."
मैनपुरी बस हादसा: मृतकों-घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बुधवार को सैफई-मैनपुरी राजमार्ग पर जयपुर से फर्रूखाबाद जा रही एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस दुर्घटना में 17 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में यात्रियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर घायलों को पचास-पचास हजार रुपये आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये.
उन्होंने घायलों के इलाज की पूरी व्यवसथा करने के निर्देश भी दिये. मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने बताया कि हादसे में 16 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री की मौत बाद में सैफेई पीजीआई में इलाज के दौरान हुई. राय ने बताया कि 25 घायल यात्रियों में से गंभीर रूप से घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है जबकि करीब 20 यात्रियों को मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बस में करीब 60 यात्री सवार थे.
एयरटेल ने वाराणसी और गोरखपुर में ब्राडबैंड सेंटर शुरू किया
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने गाजीपुर, गोरखपुर और वाराणसी जिले के तीन गांवों में ब्रॉडबैंड केंद्र शुरू किए हैं. कंपनी का कहना है कि उसने यह पहल टेलीकॉम डिपार्टमेंट के साथ भागीदारी में की है. इन केंद्रों के जरिए नागरिक और उद्यमी हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का फायदा ले सकेंगे.
एयरटेल टेलीकॉम डिपार्टमेंट के भारतनेट कार्यक्रम के बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करते हुए इन केंद्रों के माध्यम से 100 एमबीपीएस की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दी जाती है. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र है तो दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. भारतनेट के तहत दूरसंचार विभाग ने मार्च 2019 तक सभी 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को ब्राडबैंड नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
यह भी पढ़ें: एप्पल वॉच को लेकर जियो और एयरटेल के बीच नई जंग शुरू
'उड़ान योजना' के तहत उत्तर प्रदेश से जेट एयरवेज की पहली उड़ान आज
आम आदमी के हवाई सफर का सपना पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की शुरू की गई 'उड़ान योजना' के तहत जेट एयरवेज आज से उत्तर प्रदेश में अपनी सेवाएं शुरू करेगा. जेट एयरवेज के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित अग्रवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी एयरलाइंस देश के 44 शहरों में रीजनल एयर कनेक्टिविटी सेवा दे रही है और कल (गुरुवार) से इलाहाबाद ऐसा 45वां शहर बन जाएगा.
उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी जल्द ही बरेली से भी क्षेत्रीय विमानन सेवा शुरू करेगी. बरेली के हवाई अड्डे पर अभी काम जारी है. अग्रवाल ने बताया कि पूरे भारत में सिर्फ 2% लोगों ने ही अब तक हवाई यात्रा की है. बाकी 98% लोग अभी भी इस सफर के आनंद से वंचित हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)