मध्यप्रदेश के उज्जैन में नाबालिग के साथ दरिंदगी (Ujjain Rape Case) के मामले ने झकझोर दिया है. आरोप है कि ऑटो चालक ने मासूम के साथ रेप किया था. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी ऑटो चालक भरत सोनी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अब आरोपी भरत सोनी के पिता राजू सोनी का बयान आया है. आरोपी के पिता ने कहा "बेटी मेरी हो या किसी की, इस तरह के काम करने वाले को जीने का कोई अधिकार नहीं है."
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पहले ही न्यूज से पता चल गई थी. इस सवाल पर कि क्या उनका बेटा ऐसा कुछ कर सकता है? इसपर राजू सोनी ने कहा कि मेरा बच्चा है तो मैं उसकी बड़ाई ही करुंगा लेकिन किसी के दिमाग का कुछ कह नहीं सकते हैं. पुलिस ने उसे आरोपी बनाया है.
राजू सोनी ने रोते हुए कहा...
"अगर उसने गलत काम किया है तो उसे फांसी मिले. अगर उस बच्ची के जगह पर मेरी बच्ची होती तो मैं यही कहता कि दोषी को जल्द से जल्द फांसी दी जाए. पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ती क्यों हैं, उसको वहीं शूट कर देना चाहिए. उसे सजा मिलनी चाहिए."
राजू सोनी ने आगे कहा कि जिसने गलत काम किया है. उसे सजा मिलनी चाहिए. मैंने नहीं किया है, हमें सजा मिल रही है. हमारा पूरा परिवार परेशान है. हम खाना भी नहीं खा सके हैं. मैं क्या करूं? मर जाऊं या परिवार को मार डालूं? मैं उसकी जगह होता तो मर जाता मैं.
उन्होंने आगे बताया कि मैंने अपनी पत्नी को समझाया है कि आज से हमारा लड़का मर गया है. उसने बहुत गंदा काम किया है. बहुत शर्म आ रही है. बेटे ने कहीं का नहीं छोड़ा.
राजू सोनी ने बताया कि उनके एक बेटे की कुछ समय पहले ही मौत हो गई थी. ऑटो की किस्त भरनी थी. इस कारण उन्होंने भरत को ऑटो चलाने को कहा था. उन्होंने कहा- दुख तो बहुत है, मैं क्या करूं. मैं तो मर जाऊंगा. हमको घर के बाहर बैठने में भी शर्म आ रही है.
ऑटो के पीछे आरोपी ने चिपकाया था पोस्टर
साथ ही आरोपी के पिता ने बताया कि, ऑटो के पीछे छोटे भाई अर्जुन का नाम भी लिखा था. वह भी ऑटो चलाता था. इस कारण आरोपी ने बचने के लिए उसके ऊपर पोस्टर चिपका दिया था. आरोपी के पिता ने कहा कि उन्हें अगर ये मामला पता होता तो वह खुद ही पुलिस को बुलाकर आरोपी को बंद करवा देते. बेटे को खुद ही मार डालते.
'वो बिल्कुल नॉर्मल था'
घटना के बाद घर आने पर भरत का कैसा व्यवहार था. इसपर आरोपी के पिता ने बताया कि वह बिल्कुल नॉर्मल था. जैसा रहता था, वैसा ही था. उसे कुछ फर्क नहीं पड़ा. उसको घटना के बारे में बताया तो पूछा कि पापा कहां हुआ? उसके बाद वो चला गया.
आरोपी को सात दिन की रिमांड पर भेजने का आदेश
एसपी सचिन शर्मा ने मीडिया को बताया कि
"इस मामले में 2 आरोपी बनाए गए हैं. जिसमें से एक मुख्य आरोपी भरत सोनी है और एक दुसरा साक्ष्य छुपाने वाला व्यक्ति आरोपी बनाया गया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी भरत को 29 सितंबर की शाम उज्जैन पुलिस ने न्यायाधीश कीर्ति कश्यप के विशेष न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया."
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस को यह भी आदेश दिया कि उसका इलाज हो जाने दीजिए, वह स्वस्थ हो जाएगा. उसके बाद आप उसकी रिमांड लेकर बाकी की कार्रवाई कर दीजिएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)