UP पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. लेकिन ये चुनाव ऐसे वक्त हुए हैं जब पूरा देश कोरोना वायरस की मार झेल रहा है. महाराष्ट्र और यूपी सबसे प्रभावित राज्यों में से एक हैं. ऐसे में पंचायत चुनाव को रद्द कराने की कई बार मांग की गई. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में मतगणना पर रोक लगाने की याचिका भी दाखिल की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. लेकिन राज्य चुनाव आयोग के कोविड प्रोटोकॉल से जुड़े वादे के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था. अब जो तस्वीर अलग-अलग जिलों से काउंटिंग की आ रही है, उसके बाद राज्य चुनाव आयोग के वादे पर सवाल उठना तय है.
पंचायत चुनाव के नतीजों से जुड़े अपडेट यहां देखिए- यूपी पंचायत चुनाव नतीजे लाइव
अलग-अलग जिलों में कहीं-कहीं तो सोशल डिस्टेंसिंग का नामोनिशान नहीं देखने को मिल रहा है. मतगणना केंद्रों पर लंबी लाइन लगते देखी जा सकती है. उदाहरण के तौर पर तो फिरोजाबाद जिले में इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई की पुलिस ने डंडे बरसा दिए. बता दें कि इन्हीं चुनाव को लेकर हाईकोर्ट भी चुनाव आयोग को लताड़ लगा चुका है, कोर्ट का कहना था कि आयोग इन चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल लागू कराने में नाकाम रही है.
अब जरा अलग-अलग जिलों की ये तस्वीर देखिए
ये हाथरस है....सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नजर आए तो बताएं
संतकबीर नगर
मुरादाबाद
फिरोजाबाद
बाराबंकी...
वाराणसी
फर्रूखाबाद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)