ADVERTISEMENTREMOVE AD

परिवार ने लगाया आरोप - उत्तर प्रदेश पुलिस की कस्टडी में पिटाई से नाबालिग की मौत

गुस्साए परिवार वालों ने किशोर के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कथित तौर पुलिस कस्टडी में सख्ती के बाद मौत का मामला सामने आया है.

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) जिले में पुलिस के द्वारा मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ कर थाने लाए गए एक नाबालिग किशोर की पुलिस कस्टडी से छूटने के चार दिन के बाद मौत हो गयी.

परिजनों ने कस्टडी के दौरान पुलिस पर किशोर की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है. गुस्साए परिवार वालों ने किशोर के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोबाइल चोरी का लगा था आरोप

दरअसल यह पूरा मामला जिले संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के ग्राम इंदिरा नगर का बताया जा रहा है. चार दिन पहले क्षेत्र के ही ग्राम इंद्रानगर निवासी लक्ष्क्षी राम के 14 वर्षीय पुत्र राहुल को संपूर्णानगर पुलिस ने उसके चाचा के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मोबाइल चोरी के आरोप में कस्टडी में लिया था. परिजनों का आरोप है कि राहुल पर मोबाइल चोरी के आरोप की किसी तरह की पुष्टि हो ना होने के बावजूद भी पुलिस ने राहुल की थाने में जमकर पिटाई की थी.

कथित तौर पर पिटाई के बाद राहुल की हालत काफी गंभीर हो गई थी. जिसका परिजनों ने स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा इलाज करवाया. चिकित्सकों के द्वारा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसको पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया था.

जहां पर चिकित्सकों ने राहुल के शरीर में ब्लड सर्कुलर रुक जाने की बात बता कर ऑपरेशन करवाने की बात बताई थी. लेकिन उससे पहले ही राहुल की आज मौत हो गई,जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने राहुल के शव को गांव स्थित खजुरिया मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया.

परिवार वाले पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ,स्थानीय पुलिस मामले को लगातार दबाने के प्रयास में जुटी है आला अधिकारीयों की ओर से मामले में अबतक कोई कार्यवाही नहीं की गई है.

पुलिस ने क्या कहा?

खीरी के पुलिस अधीक्षक, संजीव सुमन ने कहा कि, "एक 17 साल के बच्चे की मौत का मामला आया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बच्चे को मारा है और इस वजह से बच्चे की मौत हुई है. लेकिन तथ्य ये है कि 23 तारीख को मृतक लड़के की मां ने शिकायत की है कि 20 जनवरी को बच्चे के चाचा ने फिर से चोरी के मामले में उसके साथ मारपीट की है और 23 की सुबह बच्चे की मौत हुई है. इस मामले की जांच की जाएगी अगर पुलिस वाले दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी."

(इनपुट क्रेडिट- धर्मेंद्र राजपुत)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×