ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव ने नहीं कहा यूपी में योगी सरकार बनेगी तभी आएगी खुशहाली, झूठा है दावा

अखिलेश यादव ने योग्य सरकार बोला है, न कि योगी सरकार. स्पीच के इस हिस्से को गलत नैरेटिव से शेयर किया जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कहा है कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार बनेगी तभी राज्य प्रगति कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यादव का 11 सेकंड का वीडियो आगामी यूपी विधानसभा चुनावों से पहले एक चुनावी प्रचार रैली का है.

हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो अधूरा है, यानी उनके भाषण का एक छोटा सा हिस्सा जिसे गलत संदर्भ के साथ शेयर किया गया है. अखिलेश यादव ने अपने भाषण में कहा कि राज्य तभी प्रगति कर सकता है जब एक "योग्य" (सक्षम) सरकार बने.

0

दावा

वीडियो शेयर कर लिखा जा रहा है, "अखिलेश की फिसली जुबान बोले योगी सरकार बनेगी तभी खुशहाली के रास्ते पर जायेगा उत्तर प्रदेश".

वीडियो में एक टेक्स्ट भी दिख रहा है, जिसमें लिखा हुआ है ''योगी सरकार ही बनेगी.''

अखिलेश यादव ने योग्य सरकार बोला है, न कि योगी सरकार. स्पीच के इस हिस्से को गलत नैरेटिव से शेयर किया जा रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर कई लोगों ने शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो के दाईं ओर ऊपर कोने में "Headlines India" का लोगो देखा जा सकता है. हमने लोगो पर लिखे टेक्स्ट को कीवर्ड सर्च में इस्तेमाल किया और हमें इसका फेसबुक पेज मिला.

हमने पेज पर अपलोड किए गए वीडियो देखे. हमने पाया कि अखिलेश यादव का भाषण 2 जनवरी को अपलोड किया गया था.

वायरल वीडियो इसी वीडियो का एक हिस्सा है. वायरल क्लिप को 58वें सेकेंड से सुना जा सकता है.

वीडियो में अखिलेश यादव कहते दिख रहे हैं, "…..अगर उत्तर प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाना है तो योग्य सरकार बनेगी, तभी जाकर उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा।"

वीडियो में अखिलेश साफ-साफ ''योग्य'' शब्द बोलते नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ यूजर्स ने झूठा नैरेटिव सेट करने के लिए वीडियो को इस दावे से शेयर किया कि वो ''योगी'' बोल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसा पहली बार नहीं है जब अखिलेश यादव ने ''योग्य'' शब्द का इस्तेमाल किया हो. उन्होंने अपनी प्रचार रैलियों में कई बार योग्य बोला है और इससे जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स भी हैं.

अखिलेश यादव ने योग्य सरकार बोला है, न कि योगी सरकार. स्पीच के इस हिस्से को गलत नैरेटिव से शेयर किया जा रहा है.

स्टोरी का लिंक यहां है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/India Today)

मतलब साफ है, अखिलेश यादव के भाषण का एक छोटा हिस्सा ये झूठा नैरेटिव फैलाने के लिए शेयर किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य का विकास तभी होगा जब योगी सरकार आएगी.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×