बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के नाम पर एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें कथित तौर पर आलिया का बयान दिख रहा है. इसमें 'boycott bollywood' ट्रेंड पर बात करते हुए, इस ट्रेंड के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को जिम्मेदार ठहराया गया है. दावा किया गया कि आलिया भट्ट ने बॉयकॉट का जिम्मेदार पार्टी को ठहराया है.
इस स्क्रीनशॉट में BBC Hindi का लोगो भी लगा हुआ है. लेकिन, न तो आलिया ने ऐसा कोई बयान दिया और न ही BBC ने ऐसी कोई रिपोर्ट पब्लिश की.
BBC ने ट्वीट करके इस स्क्रीनशॉट को 'फेक' बताया है. इसके पहले, भी BBC के नाम पर एक और फेक ट्वीट वायरल हो चुका है, जिसमें दावा किया गया था कि 'ब्रह्मास्त्र' के एक्टर और प्रोड्यूर ने पाकिस्तान बाढ़ राहत के लिए करोड़ों का दान किया है.
दावा
आलिया के कथित बयान में कहा गया है कि बॉयकॉट गैंग के पीछे बीजेपी का हाथ है. साथ ही, ये भी लिखा है कि पार्टी फिल्म इंडस्ट्री को नोएडा में लाना चाहती है इसलिए ऐसा कर रही है. पीएम मोदी पर भी देश बर्बाद करने का आरोप लगाया गया है.
कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट को #BoycottBollywood के साथ शेयर किया है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने BBC Hindi का ट्विटर अकाउंट देखा, लेकिन हमें ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली, जिसमें आलिया के किसी ऐसे बयान के बारे में बताया गया हो जैसा कि दावा किया जा रहा है.
लेकिन हमें BBC News Hindi का एक ट्वीट जरूर मिला जिसमें स्पष्ट किया गया था कि सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट फेक है.
इस ट्वीट में लिखा है, ''अभिनेत्री आलिया भट्ट का बयान बताते हुए इसे बीबीसी हिंदी के नाम से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इसमें बीबीसी हिंदी के लोगो का भी इस्तेमाल किया गया है. लेकिन, ये फ़ेक है और इसका बीबीसी हिंदी से कोई संबंध नहीं है.''
अगर आलिया ने पीएम मोदी और बीजेपी को लेकर ऐसा कोई बयान दिया होता तो ये सुर्खियों में जरूर होता. हमने आलिया के 5 अगस्त से लेकर 7 सितंबर तक के कई इंटरव्यू भी देखे, लेकिन किसी में भी उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं की.
मतलब साफ है, आलिया भट्ट के नाम पर BBC के लोगो वाला एक फेक स्क्रीनशॉट शेयर कर ये झूठा दावा किया गया कि आलिया ने 'बॉयकॉट गैंग' को सपोर्ट करने के लिए पीएम और बीजेपी पर आरोप लगाया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)