ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास की नहीं है यह वायरल फोटो

बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास के घर में आग नहीं लगाई गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स टीवी पर बांग्लादेश में हिंदू क्रिकेटर का घर फूंकने की खबर देता दिख रहा है.

दावा: फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिख रहे शख्स बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास हैं. दावा यह भी है कि यह भारतीय न्यूज में अपने ही घर में खड़े होकर अपना ही घर फूंक दिए जाने की खबर देख रहे हैं.

बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास के घर में आग नहीं लगाई गई है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.

  • तस्वीर में दिख रहे शख्स बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर लिटन दास नहीं है. यह फोटो भी असल नहीं है, इसे एडिट किया गया है.

  • क्रिकेटर लिटन दास के घर में आग नहीं लगाई गई है, हमनें इन खबरों का भी फैक्ट-चेक किया है जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें इस वायरल फोटो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.

  • हमारी सर्च में हमें यही फोटो X (पूर्व में ट्विटर) पर Islah नाम के यूजर की पोस्ट पर दिखाई दी. इस Meme में बताया गया था कि एशियाई पिता किस अंदाज में इस समय खबरें देख रहे होंगे.

  • इस फोटो में टीवी पर UK के पूर्व प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन के बारे में खबर चल रही थी.

  • इस्लाह ने इसी अंदाज में खबरें देखते हुए अन्य तस्वीरें भी शेयर की थीं. यह उनकी खुद की तस्वीर है ना कि क्रिकेटर लिटन दास की.

इस्लाह कौन हैं ? Islah Abdur Rahman एक एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर और बीबीसी रेडियो प्रेजेंटर हैं. उन्होंने बड़े पर्दे पर आने से पहले Youtube पर अपना करियर शुरू किया था. वह मुख्य रूप से ब्रिटिश-बांग्लादेशी पृष्ठभूमि से आते हैं.

  • इसके सिवा अलग अलग समय पर इस फोटो को अलग-अलग यूजर्स ने अपने हिसाब से एडिट करके पोस्ट किया था. लोकसभा चुनावों के समय भी यही फोटो वायरल हुई थी.

  • वायरल फोटो में टीवी में आ रही न्यूज को अलग-अलग संदर्भ के हिसाब से एडिट कर शेयर किया जाता है.

बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास के घर में आग नहीं लगाई गई है.

वायरल फोटो में इस्लाह है ना की क्रिकेटर लिटन दास, दोनों की तस्वीरों को यहां देखा जा सकता है. 

Altered by Quint Hindi 

निष्कर्ष: इस्लाह अब्दुर रहमान की एडिटेड फोटो को क्रिकेटर लिटन दास की बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.).

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×