दावा
इसरो के चंद्रयान-2 मिशन लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही, स्पेस से पृथ्वी की खींची गई तस्वीरें वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि ये चंद्रयान-2 से भेजी गईं पहली तस्वीरें हैं.
भारत का दूसरा चंद्र मिशन को 22 जुलाई को लॉन्च किया गया था और 26 जुलाई को उसने अपना पहला अर्थ बाउंड ऑर्बिट पूरा किया.
फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'पृथ्वी की पहली तस्वीरें, चंद्रयान-2 ने भेजी हैं... क्या शानदार तस्वीरें हैं'
द क्विंट को ये तस्वीरें वेरीफाई करने के लिए WhatsApp पर मिलीं.
क्लेम के साथ ये तस्वीरें मिलीं:
सोशल मीडिया पर भी ये तस्वीरें काफी शेयर की जा रही हैं.
सच्चाई
वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. ये तस्वीरें चंद्रयान-2 के कैमरे ने नहीं खींची हैं.
हमें जांच में क्या मिला?
पहली तस्वीर
इस तस्वीर को कई प्लैटफॉर्म पर शेयर किया जा चुका है.
ट्विटर अकाउंट FayerWayer ने 2017 में एक ट्वीट किया था, जिसका कैप्शन था- 'स्पेस से अंटार्कटिका, नास द्वारा.'
हालांकि, इस ट्वीट पर कमेंट्स ने इस ओर इशारा किया कि ये फोटो 2016 का एक इलस्ट्रेशन है.
जांच करने पर, 2005 के एक आर्टिकल के मुताबिक, ये फोटो असल में डेटा का विज्युलाइजेशन है - एक कंप्यूटर जेनरेटेड तस्वीर जो 21 सितंबर 2005 को अंटार्कटिका के पास समुद्री बर्फ दिखा रही है.
दूसरी तस्वीर
ये तस्वीर भी काफी सालों से इंटरनेट पर शेयर की जा रही है.
इसे ऑनलाइन इमेज शेयरिंग कम्युनिटी imgur पर 2017 में इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया था- 'नासा ने स्पेस से ग्वाटेमाला के फूगो ज्वालामुखी फूटने की तस्वीर खींची.'
द टेलीग्राफ ने भी 'स्पेस से ज्वालामुखी के फूटने' पर एक फोटो गैलरी बनाई थी. उस आर्टिकल के मुताबिक, ये तस्वीरें इंटरनेशन स्पेस स्टेशन (ISS) से अंतरिक्षयात्रियों ने ली थी. इन तस्वीरों में रूस के कूरील आइलैंड के Sarychev ज्वालामुखी से निकलता धुआं देखा जा सकता है.
चंद्रयान-2 के लॉन्च से पहले से इंटरनेट पर मौजूद हैं तस्वीरें
बाकी सभी तस्वीरों जिनका वायरल पोस्ट में दावा किया गया है, वो चंद्रयान-2 मिशन के लॉन्च के पहले से इंटरनेट पर मौजूद हैं.
इसे सिंपल गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर ढूंढा जा सकता है.
इस फोटो को 2019 में द डेली गैलेक्सी नाम की वेबसाइट ने अपने आर्टिकल में लगाया था.
इस फोटो को 2015 में पोस्ट किया गया था और इसे यहां देखा जा सकता है.
इस तस्वीर को इस साल मार्च में इंटरनेट पर पोस्ट किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)