ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या चंद्रयान-2 ने स्पेस से भेजी पृथ्वी की ये तस्वीरें? सच जानिए

सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दावा

इसरो के चंद्रयान-2 मिशन लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही, स्पेस से पृथ्वी की खींची गई तस्वीरें वायरल हो गई हैं. इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि ये चंद्रयान-2 से भेजी गईं पहली तस्वीरें हैं.

भारत का दूसरा चंद्र मिशन को 22 जुलाई को लॉन्च किया गया था और 26 जुलाई को उसने अपना पहला अर्थ बाउंड ऑर्बिट पूरा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'पृथ्वी की पहली तस्वीरें, चंद्रयान-2 ने भेजी हैं... क्या शानदार तस्वीरें हैं'

द क्विंट को ये तस्वीरें वेरीफाई करने के लिए WhatsApp पर मिलीं.

सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं

क्लेम के साथ ये तस्वीरें मिलीं:

0

सोशल मीडिया पर भी ये तस्वीरें काफी शेयर की जा रही हैं.

Good morning

Posted by Akshara kishor on Friday, July 26, 2019

सच्चाई

वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. ये तस्वीरें चंद्रयान-2 के कैमरे ने नहीं खींची हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें जांच में क्या मिला?

पहली तस्वीर

सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं

इस तस्वीर को कई प्लैटफॉर्म पर शेयर किया जा चुका है.

ट्विटर अकाउंट FayerWayer ने 2017 में एक ट्वीट किया था, जिसका कैप्शन था- 'स्पेस से अंटार्कटिका, नास द्वारा.'

हालांकि, इस ट्वीट पर कमेंट्स ने इस ओर इशारा किया कि ये फोटो 2016 का एक इलस्ट्रेशन है.

जांच करने पर, 2005 के एक आर्टिकल के मुताबिक, ये फोटो असल में डेटा का विज्युलाइजेशन है - एक कंप्यूटर जेनरेटेड तस्वीर जो 21 सितंबर 2005 को अंटार्कटिका के पास समुद्री बर्फ दिखा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी तस्वीर

सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं

ये तस्वीर भी काफी सालों से इंटरनेट पर शेयर की जा रही है.

इसे ऑनलाइन इमेज शेयरिंग कम्युनिटी imgur पर 2017 में इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया था- 'नासा ने स्पेस से ग्वाटेमाला के फूगो ज्वालामुखी फूटने की तस्वीर खींची.'

द टेलीग्राफ ने भी 'स्पेस से ज्वालामुखी के फूटने' पर एक फोटो गैलरी बनाई थी. उस आर्टिकल के मुताबिक, ये तस्वीरें इंटरनेशन स्पेस स्टेशन (ISS) से अंतरिक्षयात्रियों ने ली थी. इन तस्वीरों में रूस के कूरील आइलैंड के Sarychev ज्वालामुखी से निकलता धुआं देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंद्रयान-2 के लॉन्च से पहले से इंटरनेट पर मौजूद हैं तस्वीरें

बाकी सभी तस्वीरों जिनका वायरल पोस्ट में दावा किया गया है, वो चंद्रयान-2 मिशन के लॉन्च के पहले से इंटरनेट पर मौजूद हैं.

इसे सिंपल गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर ढूंढा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं

इस फोटो को 2019 में द डेली गैलेक्सी नाम की वेबसाइट ने अपने आर्टिकल में लगाया था.

सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं

इस फोटो को 2015 में पोस्ट किया गया था और इसे यहां देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं

इस तस्वीर को इस साल मार्च में इंटरनेट पर पोस्ट किया गया था.

सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें