ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल पोस्ट में दिख रही ये लड़की शिवानी नहीं हाजरा हैं, सच जानिए

दावा किया जा रहा है कि रोजा रखने के बावजूद मुस्लिम पति ने हिंदू पत्नी के साथ मारपीट की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

फेसबुक और ट्विटर पर दो तस्वीरों का एक कोलाज काफी शेयर किया जा रहा है. इसमें एक फोटो में एक लड़की घायल दिख रही है.

इस फोटो को एक न्यूज क्लिप के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा है कि इन दोनों में से एक हिंदू लड़की ने हिंदुओं और मुसलमानों के बीच शांति बनाए रखने के लिए रमजान में रोजे रखे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल पोस्ट का दावा है कि ऐसा करने के बावजूद लड़की के साथ उसके मुस्लिम पति ने मारपीट कर दी.

दावा किया जा रहा है कि रोजा रखने के बावजूद मुस्लिम पति ने हिंदू पत्नी के साथ मारपीट की

वायरल पोस्ट में लिखा है, 'आपको याद होगा रमजान महीने में ये खबर खूब चली थी, शिवानी और रिया नामक हिंदू बेटियों ने हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल दी. अरे क्यों दी, ये भी तो बताते?? शिवानी ने पहले तो रोजा रखा, आज इस शिवानी के पति ने ठुकाई कर दी. सारी गंगा जमुनी तहजीब निकाल दी. लव जिहाद हुआ था शिवानी का, अब भुगत रही...'

सच या झूठ?

वायरल पोस्ट में दिख रही तस्वीरें सही हैं और इनके साथ छेड़छाड़ नहीं किया गया है, लेकिन जिस दावे के साथ ये शेयर की जा रही हैं, वो गलत है.

हमें जांच में क्या मिला?

घायल लड़की की फोटो का रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज का एक आर्टिकल मिला, जो 29 मार्च, 2019 को पब्लिश किया गया था.

ये फोटो असल में, पाकिस्तान की हाजरा बीबी की है, जिसके साथ उसके पति, उमेर नूरानी ने मारपीट की थी.न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, बीबी के साथ उसके पति, पति के भाइयों और पति के रिश्तेदारों ने मारपीट की थी, क्योंकि वो अपने मायके से पैसे नहीं ला रही थी.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हाजरा बीबी की आंख, गर्दन, सिर और कई जगह चोट के निशान थे.

शिवानी और रिया कौन हैं?

हमने वायरल पोस्ट में दिख रही बाकी दोनों लड़कियों को भी ढूंढा. कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च करने पर, हमें एक लोकल न्यूज चैनल 'एमपी न्यूज कास्ट' का एक वीडियो मिला.

वीडियो के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कानड़ की रहने वालीं शिवानी और रिया ने रमजान के महीने में एक दिन के लिए रोजा रखा था.

इस वीडियो के बाद हमें दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट भी मिली, जिसने ये स्टोरी कवर की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×