ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के सामने हुई कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की पिटाई? जानिए सच

पड़ताल में सामने आया कि वीडियो में दिख रहा शख्स मुनव्वर फारुकी नहीं, बल्कि उनका दोस्त है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की पिटाई का बताकर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस एक शख्स को हिरासत में ले जाती दिख रही है. देखा जा सकता है कि कुछ लोग पुलिस के सामने ही शख्स की पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग अपशब्दों का इस्तेमाल करते भी देखे जा सकते हैं.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स मुनव्वर फारुकी नहीं, उनका एक साथी, सदाकत खान है. वीडियो मुनव्वर की गिरफ्तारी के एक दिन बाद का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पड़ताल में सामने आया कि वीडियो में दिख रहा शख्स मुनव्वर फारुकी नहीं, बल्कि उनका दोस्त है.

दावा

वीडियो में दो पुलिसकर्मी बाइक पर एक शख्स को ले जाते दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में एक व्यक्ति कह रहा है -”ये हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते हैं. वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे मैसेज में दावा किया गया है कि इंदौर बीजेपी नेता का बेटा कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की पिटाई कर रहा है.

वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

पड़ताल में सामने आया कि वीडियो में दिख रहा शख्स मुनव्वर फारुकी नहीं, बल्कि उनका दोस्त है.
पड़ताल में सामने आया कि वीडियो में दिख रहा शख्स मुनव्वर फारुकी नहीं, बल्कि उनका दोस्त है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने जांच में क्या पाया?

वीडियो को कीफ्रेम में बांटकर गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें एनडीटीवी वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वीडियो से मिलता जुलता एक विजुअल है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों ने मुनव्वर फारुकी के दोस्त सदाकत की मुनव्वर समझकर पिटाई कर दी थी.

शायर हुसैन हैदरी ने 2 जनवरी को यही वीडियो ट्वीट करते हुए तीन पोस्ट किए थे. तीसरे पोस्ट में हुसैन ने बताया कि वीडियो में दिख रहा शख्स कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का दोस्त सदाकत खान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की फोटो को मुनव्वर फारुकी की फोटो से तुलना करने पर साफ हो रहा है कि वीडियो में मुनव्वर नहीं हैं.

पड़ताल में सामने आया कि वीडियो में दिख रहा शख्स मुनव्वर फारुकी नहीं, बल्कि उनका दोस्त है.
लेफ्ट: मुनव्वर फारुकी, राइट: वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
(फोटो: Altered by Quint)

1 जनवरी को इंदौर में कॉमेडी शो परफॉर्म कर रहे मुनव्वर फारुकी को पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वायरल वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे की पुष्टि के लिए हमने इंदौर के सेंट्रल कोतवाली जोन के सीएसपी, बीपीएस परिहार से संपर्क किया. उन्होंने कहा, "पुलिस की मौजूदगी में मुनव्वर फारुकी के साथ कोई मारपीट की घटना नहीं हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंशुमन श्रीवास्तव मुनव्वर फारुकी के वकील हैं. अंशुमन की टीम के एक सदस्य एडवोकेट असद वारसी से वेबकूफ टीम ने संपर्क किया. असद को शुरुआत से लेकर अब तक इस मामले के हर अपडेट की जानकारी है. उन्होंने हमें बताया, “वीडियो 2 जनवरी का है, जिस दिन मुनव्वर फारुकी को कोर्ट में पेश किया गया था. वीडियो में दिख रहा शख्स मुनव्वर का दोस्त सदाकत है, जो मुनव्वर से मिलने कोर्ट आया था. सदाकत के कोर्ट पहुंचते ही पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. कोर्ट परिसर में मौजूद एक शख्स ने इसी दौरान सदाकत से मारपीट की कोशिश भी की. सदाकत अभी जेल में है.

मतलब साफ है कि वायरल वीडियो का संबंध मुनव्वर फारुकी के केस से जरूर है. लेकिन वीडियो में दिख रहा शख्स मुनव्वर नहीं, बल्कि उनका दोस्त सदाकत खान है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×