ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस बैठक में 'चोर ग्रुप मीटिंग' का बैनर नहीं, एडिटेड है फोटो

साल 2019 में में हुई Congress की एक मीटिंग की फोटो एडिट कर 'Chor Group Meeting' लिखा गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. फोटो के बैकग्राउंड में एक बैनर लगा है जिसमें लिखा है 'चोर ग्रुप मीटिंग'.

फोटो को कांग्रेस पार्टी का मजाक उड़ाते हुए शेयर किया जा रहा है और लिखा जा रहा है कि गलती से ही सही, पार्टी ने सच को स्वीकार लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने पाया कि ये फोटो कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की 2019 की एक मीटिंग की है. ये वही मीटिंग है, जहां पार्टी ने राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद से दिए गए इस्तीफे को खारिज कर दिया गया था. इस मीटिंग की फोटो को एडिट कर ये टेक्स्ट लिख दिया गया है और गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

दावा

इस फोटो को भारतीय जनता युवा मोर्चा के उत्तर प्रदेश विंग की सोशल मीडिया हेड डॉ. ऋचा राजपूत ने भी शेयर किया था. हालांकि, बाद में उनका ट्वीट हटा दिया गया.

साल 2019 में में हुई Congress की एक मीटिंग की फोटो एडिट कर 'Chor Group Meeting' लिखा गया है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

फोटो को लेकर किए गए और भी दावे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें कई ऐसी न्यूज रिपोर्ट मिलीं, जिनमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

ये फोटो Zee News Hindi की 2019 की एक रिपोर्ट से मेल खाती है. इस रिपोर्ट में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की ओर से पार्टी के लिए अध्यक्ष चुनने की बात की गई थी.

साल 2019 में में हुई Congress की एक मीटिंग की फोटो एडिट कर 'Chor Group Meeting' लिखा गया है

Zee News ने इसी फोटो का इस्तेमाल किया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Zee News)

न्यूज रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई इस फोटो में 'Chor Group Meeting' (चोर ग्रुप मीटिंग) नहीं लिखा है. दोनों फोटो की तुलना नीचे देखी जा सकती है.

साल 2019 में में हुई Congress की एक मीटिंग की फोटो एडिट कर 'Chor Group Meeting' लिखा गया है

बाएं वायरल फोटो, दाएं ओरोजिनल फोटो

(फोटो: फेसबुक/Zee News/Altered by The Quint)

हमें न्यूज एजेंसी PTI के फोटो आर्काइव में भी यही फोटो मिली, जिसे 25 मई 2019 को खींचा गया था.

साल 2019 में में हुई Congress की एक मीटिंग की फोटो एडिट कर 'Chor Group Meeting' लिखा गया है

ये फोटो 25 मई 2019 की है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट/PTI आर्काइव)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद CWC की ये मीटिंग हुईं थीं और राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की पेशकश की थी.

मतलब साफ है कि कांग्रेस नेताओं वाली फोटो के बैकग्राउंड में लगे बैनर में 'Chor Group Meeting' (चोर ग्रुप मीटिंग) टेक्स्ट एडिट करके लिख दिया गया है और इस एडिटेड फोटो को शेयर कर कांग्रेस पार्टी को लेकर व्यंग्य किए जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×